Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Ik Mulaqaat - Dream Girl New Song Out: 'रश्के कमर की याद' दिला रहा है 'तेरा मुस्कुराना गजब हो गया' गाना

Ik Mulaqaat - Dream Girl New Song Out: 'रश्के कमर की याद' दिला रहा है 'तेरा मुस्कुराना गजब हो गया' गाना

Ik Mulaqaat - Dream Girl New Song OuT: आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा पर फिल्माया ये गाना बेहद खूबसूरत है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 03, 2019 14:16 IST
Ik Mulaqaat - Dream Girl New Song Out:
Ik Mulaqaat - Dream Girl New Song Out

मुंबई: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग मूवी 'ड्रीम गर्ल' के गाने राधे राधे, दिल का टेलीफोन, ढगाला लगाली रिलीज हुए और आते ही हिट हो गए अब इस फिल्म का एक रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है। आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा का गाना “इक मुलाकात” रोमांटिक गाने पसंद करने वालों के लिए एक तोहफा है। गाने में बहुत ही सोलफुल म्यूजिक और लिरिक्स हैं। 

'ड्रीम गर्ल' के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना के किरदार ने फैन्स के बीच जोश पैदा कर दिया है, जिसमें वह 'पूजा' नाम की महिला का किरदार निभाते हुए एक महिला के हावभाव को बखूबी दर्शाते हुए नज़र आये, वही "इक मुलाकात" में अभिनेता का एक अलग पक्ष देखने मिल रहा है। गाने में आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा एक दूसरे के संग रोमांस करते हुए नज़र आ रहे है। फ़िल्म का यह नया ट्रैक निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगा।

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर किया है-

ये गाना आपको कहीं ना कहीं रश्के कमर की याद दिलाएगा। इतना ही नहीं बिल्कुल ऐसा ही एक गाना बहुत पहले बन चुका है। यकीन ना हो तो ये देखिए-

"इक मुलाकात" में पहली डेट की खुशी को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है जिसमें आयुष्मान और नुसरत एक रंगीन बाज़ार की संकरी गली-मोहल्लों से गुजरते हुए, एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पलों को बांटते हुए नज़र आ रहे है। मीत ब्रोज द्वारा रचित सूफी-प्रेरित गीत, इक मुलाकत को अल्तमश फरीदी और पलक मुच्छल ने गाया है जिसके बोल शब्बीर अहमद द्वारा लिखित हैं।

फिल्म ड्रीम गर्ल पहले ही अपने मज़ेदार ट्रेलर और अब तक रिलीज हो चुके गानों के साथ देश भर में तहलका मचा रही है जिसके बाद दर्शक अब बड़े पर्दे पर 'पूजा' से मुलाकात करने के लिए इक्छुक है।

आयुष्मान खुराना ने अधिक फिल्में न करते हुए फ़िल्म के विषय पर ध्यान दिया है, और मसाले से ज़्यादा फ़िल्म के कंटेंट को तव्वजों देते हुए भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी है। कंटेंट से भरपूर फिल्में बनाकर न केवल बॉक्स ऑफिस बल्कि क्रिटिक्स पर भी जीत हासिल की है और इस साल तो नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

यह फ़िल्म राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है और शोभा कपूर, एकता कपूर और आशीष सिंह द्वारा निर्मित है। "ड्रीम गर्ल" 13 सितंबर 2019 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है

Also Read:

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने पूरे किए 3000 एपिसोड, गणेश चतुर्थी वाले दिन मोहसिन-शिवांगी ने सेलिब्रेट किया

टीवी के इस फेमस एक्टर ने ठुकराया 'बिग बॉस 13' का ऑफर, ये है पीछे की वजह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement