Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IIFA Awards 2019 Updates: कैटरीना कैफ ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर मचाया धमाल

IIFA Awards 2019 Updates: कैटरीना कैफ ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर मचाया धमाल

बुधवार की रात को मुंबई में आईफा अवार्ड्स 2019 आयोजित किए गए थे। जहां कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने स्टेज पर धमाल मचाया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 19, 2019 6:55 IST
Katrina kaif
Katrina kaif

साल के सबसे खास अवार्ड्स IIFA इस बार भारत में आयोजित किए गए हैं। बुधवार की रात को मुंबई में IIFA Awards 2019  हुए हैं। यह IIFA Awards का 20वां एडिशन है। अभी तक यह अवार्ड्स 12 देशों में हो चुके हैं। ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने इस फेमस आइफा अवार्ड की मेजवानी की है। इसके साथ ही इस बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने आईफा में खूब धमाल मचाया है।

IIFA 2019 को आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया है। वहीं सलमान खान, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित सहित कई सितारों ने परफार्म दी।

 

 

 

Latest Bollywood News

IIFA Awards 2019: कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह सहित कई सितारों ने किया परफार्म

Auto Refresh
Refresh
  • 11:17 PM (IST)

    कैटरीना कैफ ने परफार्मेंस से मचाया धमाल

    कैटरीना कैफ की परफार्मेंस शुरू हो गई है। कैटरीना कैफ ने अपनी परफार्मेंस की शुरूआत 'चिकनी चमेली' से की है।

  • 11:12 PM (IST)

    हर्षदीप कौर और विभा सराफ ने जीता बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का खिताब

    हर्षदीप कौर और विभा सराफ को दिलबरो(राजी) गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला है।

  • 11:07 PM (IST)

    अरिजीत सिंह ने जीता बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड

    अरिजीत सिंह को फिल्म 'राजी' के गाने 'ए वतन' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया है।

  • 11:03 PM (IST)

    आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने शुरू की होस्टिंग

    आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खराना आईफा को होस्ट कर रहे हैं। पहली बार दोनों भाई साथ में नजर आ रहे हैं।

  • 10:54 PM (IST)

    करण जौहर की स्पीच के साथ शुरू हुई अवार्ड्स नाइट

    आईफा 2019 का आगाज हो चुका है। करण जौहर की स्पीच से अवार्ड्स नाइट की शुरूआत हुई है।

  • 10:45 PM (IST)

    IIFA Awards 2019: रणवीर सिंह की परफार्मेंस के साथ अवार्ड्स नाइट शुरू

    आईफा अवार्ड्स के शुरूआत हो चुकी है। अवार्ड्स नाइट की शुरूआत रणवीर सिंह की परफार्मेंस के साथ हुई है।

  • 10:40 PM (IST)

    नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और अनुराग बसु पहुंचे ग्रीन कार्पेट पर

    नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और अनुराग बसु आइफा के ग्रीन कार्पेट पर पहुंच चुके हैं।

  • 10:14 PM (IST)

    सिंगर सुखविंदर सिंह पहुंचे आईफा 2019 के ग्रीन कार्पेट पर

    बॉलीवुड में सबसे ज्यादा गाने देने वालों में से एक सिंगर सुखविंदर सिंह आईफा 2019 के ग्नीन कार्पेट पर पहुंच चुके हैं। सुखविंदर सिंह आईफा में नॉमिनेट भी हुए हैं।

  • 10:09 PM (IST)

    मौनी रॉय, प्रीति जिंटा, नुशरत भरुचा और नीना गुप्ता ने आईफा के ग्रीन कार्पेट पर बिखेरे जलवे

    मौनी रॉय, प्रीति जिंटा, नुशरत भरुचा और नीना गुप्ता सारी बॉलीवुड लेडीज आईफा के ग्रीन कार्पेट पर शिरकत कर चुकी हैं। सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

     

  • 10:06 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान खूबसूरत अंदाज में आईं नजर

    'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान आईफा 2019 के ग्रीन कार्पेट पर शिरकत कर चुकी हैं। सारा व्हाइट कलर के गाउन में बेहद सुंदर लग रही हैं।

  • 9:36 PM (IST)

    बॉलीवुड के खूबसूरत कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा पहुंचे IIFA 2019 में

    बॉलीवुड के खूबसूरत कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा आईफा 2019 के ग्रीन कार्पेट पर पहुंच चुके हैं।

  • 9:34 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल पहुंचे IIFA 2019 के ग्रीन कार्पेट पर

    बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आईफा अवार्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर आ चुके हैं। वह करण जौहर के साथ नजर आए।

  • 9:32 PM (IST)

    आयुष्मान खुराना ने ग्रीन कार्पेट पर की एंट्री

    बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने परिवार के साथ IIFA 2019 के ग्रीन कार्पेट पर एंट्री की है। वह अपने भाई अपारशक्ति के साथ अवार्ड्स नाइट होस्ट करने वाले हैं।

  • 9:28 PM (IST)

    IIFA Awards 2019: करण जौहर ने ग्रीन कार्पेट पर की शिरकत

    फिल्ममेकर करण जौहर आईफा 2019 के ग्रीन कार्पेट पर आ चुके हैं। करण जौहर ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं।

    Karan johar

    Karan johar

  • 9:22 PM (IST)

    वाइन कलर के गाउन में सोफी चौधरी ने की एंट्री

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी आईफा 2019 में शिरकत कर चुकी हैं। सोफी चौधरी वाइन कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद सुंदर लग रही हैं।

  • 9:19 PM (IST)

    नील नितिन मुकेश आईफा के लिए हैं तैयार शेयर की तस्वीरें

    बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश IIFA 2019 के ग्रीन कार्पेट पर कुछ ही समय में शिरकत करने वाले हैं। उन्होंने अपने लुक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

  • 9:16 PM (IST)

    दलीप ताहिल ने की ग्रीन कार्पेट पर शिरकत

    बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके दलीप ताहिल ने ग्रीन कार्पेट पर शिरकत की है।

  • 9:07 PM (IST)

    'अंधाधुन' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ग्रीन कार्पेट पर पहुंचे

    फिल्म 'अंधाधुन' को डायरेक्ट करने वाले श्रीराम राघवन ग्रीन कार्पेट पर पहुंच चुके हैं। अंधाधुन को 10 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

  • 9:04 PM (IST)

    सिंगर जोनिता गांधी पहुंची ग्रीन कार्पेट पर

    सिंगर जोनिता गांधी ग्रीन कार्पेट पर पहुंच चुकी हैं। जोनिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

  • 8:57 PM (IST)

    IIFA Awards 2019: सलमान खान हैं डांस परफार्मेंस के लिए तैयार

    सलमान खान आईफा 2019 में परफार्म करने जा रहे हैं। उनकी बिहाइंड द सीन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

  • 8:37 PM (IST)

    IIfa Awards 2019: बैडमैन गुलशन ग्रोवर ने की ग्रीन कार्पेट पर एंट्री

    आईफा 2019 के ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड सितारों ने आना शुरू कर दिया है। सबसे पहले बैडमैन गुलशन ग्रोवर ने एंट्री की है।

  • 8:25 PM (IST)

    IIFA Awards 2019: अवार्ड्स नाइट के लिए सेट भी है तैयार

    IIFA Awards 2019 का सेटर तैयार हो चुका है। अब बस सभी को सेलिब्रिटीज के आने का इंतजार है।

  • 8:21 PM (IST)

    IIFA Awards 2019: सलमान खान ने शेयर की तैयारियों की तस्वीर

    सलमान खान IIFA Awards 2019 में परफार्म करने वाले हैं। उन्होंने परफार्मेंस से पहले तैयारियों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

  • 8:17 PM (IST)

    IIFA Awards 2019: शुरू होने जा रहे हैं साल के खास अवार्ड्स, पहुंचे बॉलीवुड एक्टर मंजोत सिंह

    आईफा 2019 में बॉलीवुड एक्टर मंजोत सिंह पहुंच चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail