Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IIFA 2017: अवॉर्ड शो शुरू होते ही शाहरुख की फिल्म ‘फैन’ को मिल गए 2 अवॉर्ड

IIFA 2017: अवॉर्ड शो शुरू होते ही शाहरुख की फिल्म ‘फैन’ को मिल गए 2 अवॉर्ड

आईफा अवॉर्ड समारोह का आगाज हो चुका है, बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस अवॉर्ड शो में शामिल होने पहुंची हैं। अवॉर्ड शो की शुरूआत हुई और शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' को दो कैटेगरी में अवॉर्ड भी मिल गया है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : July 15, 2017 16:54 IST
fan
fan

नई दिल्ली- आईफा अवॉर्ड समारोह का आगाज हो चुका है, बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस अवॉर्ड शो में शामिल होने पहुंची हैं। अवॉर्ड शो की शुरूआत हुई और शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' को दो कैटेगरी में अवॉर्ड भी मिल गया है। जी हां, फैन में इस्तेमाल वीएफएक्स के लिए फिल्म को अवॉर्ड मिला है। वहीं फिल्म में शाहरुख को किए गए मेकअप के लिए बेस्ट मेकअप का अवॉर्ड भी मिला है।

शाहरुख की कंपनी रेडचिली वीएफएक्स के ट्विटर हैंडल से इस खबर की पुष्टि की गई, शाहरुख खान ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए टीम को बधाई भी दी है।

वहीं शाहरुख के फैन क्लब के जरिए हमें पता चला है कि शाहरुख की फैन को बेस्ट मेकअप कैटेगरी में भी अवॉर्ड मिला है।

आपको बता दें, फैन शाहरुख खान की फिल्म थी जिसमें अभिनेता ने डबल रोल किया था। फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार और एक उसके फैन के बारे में है। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था। 

न्यू यॉर्क में हुआ आईफा का आगाज

​ऐसे करें शाहरुख खान से फेसबुक चैट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement