Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IIFA 2017: सोनाक्षी ने बजाया नेस्डैक का घंटा

IIFA 2017: सोनाक्षी ने बजाया नेस्डैक का घंटा

भारतीय अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड और अवार्ड्स से पहले यहां अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नेस्डैक का क्लोजिंग (बंद होने का) घंटा बजाया।

Written by: IANS
Updated : July 15, 2017 13:24 IST
SONAKSHI IIFA
SONAKSHI IIFA

नई दिल्ली: भारतीय अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड और अवार्ड्स से पहले यहां अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नेस्डैक का क्लोजिंग (बंद होने का) घंटा बजाया। गहरे नीले रंग के सूट में सोनाक्षी बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं। अभिनेत्री के साथ विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट के निदेशक सब्बास जोसेफ थे। यह कंपनी आईफा की निर्माता है। नेस्डैक का घंटा बजाने के बाद अभिनेत्री ने टाइम्स स्क्वायर की पृष्ठभूमि में नेस्डैक बिल्डिंग और एक बैनर के साथ पोज दिए, जिस पर लिखा था, "नेस्डैक बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का स्वागत करता है।"

SONAKSHI IIFA

SONAKSHI IIFA

सोनाक्षी उन बॉलीवुड कलाकारों में से हैं जो आईफा के 18वें संस्करण का हिस्सा बनने के लिए पहले ही पहुंच चुके हैं। गुरुवार को शुरू हुआ आईफा कार्यक्रम शनिवार तक चलेगा। रविवार शाम 7 बजे कलर्स चैनल पर आईफा अवॉर्ड शो का प्रसारण होगा।

समारोह में सलमान खान, कटरीना कैफ, सैफ अली खान, सुशांत सिंह राजपूत, ए. आर. रहमान और करण जौहर जैसी बॉलीवुड हस्तियां चार-चांद लगा रही हैं।

न्यूयॉर्क में शुरू हुआ आईफा सम्मान समारोह

दीया मिर्जा और तापसी पन्नू बनीं शोस्टॉपर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement