ईद पर फिल्म को रिलीज करने का फायदा देखते हुए काफी सारे लोगों ने इस ट्रेंड को फालो करने की कोशिश की लेकिन ज्यादा और स्थायी सफलता सिर्फ सलमान को ही मिली। आज हम आपको अपनी खबर में ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने ईद को भुनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
ईद पर अपनी फिल्म की सफल बनाने की कोशिश में सिर्फ शाहरुख खान ही अपवाद हैं और वो भी इसलिए क्योंकि इस साल सलमान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई वर्ना अगर सलमान भी इसी दिन अपनी फिल्म रिलीज करते तो चेन्नई एक्सप्रेस का हश्र काफी बुरा होता।
चेन्नई एक्सप्रेस: साल 2013 में आई रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने भी ईद के मौके को अच्छे से भुनाया। इस साल ईद के मौके पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और शायद रोहित शेट्टी की ये एक्शन-कॉमेडी फिल्म 227 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही।
किडनैप: साल 2008 में आई फिल्म किडनैप तो आपको याद है न। संजय दत्त, इमरान खान और मिनिषा लांबा वाली फिल्म जिसमें इमरान मिनिषा को किडनैप कर लेते हैं। संजय गढवी की यह फिल्म भी ईद के मौके पर रिलीज की गई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 18 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
भूल भुलैय्या: साल 2007 में आई कॉमेडी हॉरर फिल्म भूल भुलैय्या जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल, विद्या बालन और शाइनी अहूजा थे। प्रियदर्शन ने भी ईद के दिन अपनी फिल्म को सफल बनाने का असफल प्रयास किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 25 करोड़ ही कमा सकी।
लागा चुनरी में दाग: साल 2007 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म लागा चुनरी में दाग भी ईद के दिन रिलीज की गई थी। लेकिन प्रदीप सरकार की यह फिल्म भी महज 9 करोड़ रुपए ही कमा सकी।