Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पंकज त्रिपाठी ने कहा नहीं निभाऊंगा दिलचस्प किरदार तो हो जाऊंगा बोर

पंकज त्रिपाठी ने कहा नहीं निभाऊंगा दिलचस्प किरदार तो हो जाऊंगा बोर

पंकज त्रिपाठी ने 'मिजार्पुर' के कालीन भैया और 'सेक्रेड गेम्स' के सत्ता के भूखे गुरुजी जैसे अपने नकारात्मक किरदारों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 23, 2021 17:24 IST
पंकज त्रिपाठी
Image Source : PANKAJ TRIPATHI/INSTAGRAM पंकज त्रिपाठी

नई दिल्ली: अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'मिजार्पुर' के कालीन भैया और 'सेक्रेड गेम्स' के सत्ता के भूखे गुरुजी जैसे अपने नकारात्मक किरदारों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्होंने "बरेली की बर्फी' और 'आपराधिक न्याय' जैसी फिल्मों में अपनी प्यारी भूमिकाओं से कई दिलों को पिघला दिया है। अभिनेता फिर से आगामी फिल्म 'मिमी' में एक मिलनसार चरित्र निभाते हुए दिखाई देंगे, जहां पंकज कृति सेनन के मिमी नाम के चरित्र के साथ मस्ती करते दिखाई देंगे।

क्या ग्रे पात्रों और प्यारे लोगों के बीच संतुलन बनाना एक सचेत विकल्प है?

पंकज ने जवाब दिया: नहीं।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर शर्लिन चोपड़ा का बयान- ''मेरा दिल शिल्पा और बच्चों के लिए परेशान''

वह कहते हैं, "मैं इसे संतुलन के लिए नहीं करता, यह एक संयोग है क्योंकि इसमें दक्षिण और उत्तरी ध्रुव जैसे पात्र हैं। साथ ही, अगर मैं मिमी या बरेली की बर्फी जैसे प्यारे किरदार नहीं निभाऊंगा तो मैं भी ऊब जाऊंगा।"

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट आया सामने, जानें क्या लिखा है

उन्होंने कहा, "इसलिए, मैं थोड़ा बदलाव भी चाहता हूं। मैं जानबूझकर ऐसा नहीं करता। यह एक संयोग है कि मुझे ऐसी फिल्में करने और अलग-अलग रंग खेलने का मौका मिलता है।"

'मिमी' में साईं तम्हंकर, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी हैं। फिल्म 30 जुलाई को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement