Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान का अनादर करने का इरादा नहीं था: अरिजीत सिंह

सलमान का अनादर करने का इरादा नहीं था: अरिजीत सिंह

अपने पोस्ट के जरिए सुपरस्टार सलमान खान से माफी मांगने के कारण उठे विवाद को लेकर लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह ने कहा है कि उन्होंने जो भी किया, उस पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है और आशा है कि एक दिन सलमान उन्हें माफ कर देंगे।

India TV Entertainment Desk
Updated : May 29, 2016 13:36 IST
arijit singh and salman khan
arijit singh and salman khan

गायक को अब भी नहीं पता था कि सलमान उनसे खफा है कि नहीं? इस बारे में अरिजीत को तब एहसास हुआ, जब वह मीत ब्रदर्स के लिए फिल्म 'किक' में गाना रिकॉर्ड कर रहे थे।

मीत ब्रदर्स ने अरिजीत को बताया कि सलमान इस गाने को फिल्म में शामिल नहीं करना चाहते हैं। उस वक्त उन्हें एहसास हुआ कि अभिनेता अब भी उनसे खफा हैं।

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के दौरान भी इसी प्रकार का वाकया हुआ और उन्होंने एक बार फिर सलमान से इसके लिए माफी मांगी।

अरिजीत ने इस क्रम में आगे कहा कि मुंबई से बाहर रहने के दौरान उन्हें 'सुल्तान' फिल्म के लिए एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए विशाल ददलानी ने फोन किया।

इस पेशकश से उत्साहित अरिजीत को लगा कि सलमान ने उन्हें माफ कर दिया है और वह गाने को रिकॉर्ड करने मुंबई पहुंचे। यह काफी बेहतरीन गाना था। विशाल ने भी अरिजीत को फोन कर इसकी तारीफ की और गायक को लगा कि सब कुछ सही हो गया है।

अरिजीत ने इस गाने की रिलीज के बाद इसे सलमान को समर्पित करने की योजना बनाई, लेकिन विशाल ने उन्हें एक संदेश के जरिए बताया कि इस गीत को 'सुल्तान' में शामिल नहीं किया जा रहा है।

विशाल ने बताया कि सलमान ने उन्हें माफ कर दिया है, लेकिन वह उनके लिए गा नहीं सकते।

'सुल्तान' के लिए गाए गाने को हटाए जाने की इस घटना के बाद उन्होंने सलमान को फोन कर और संदेश के जरिए इसे फिल्म में शामिल करने की अपील की, क्योंकि वह अभिनेता के लिए गाना चाहते थे।

इस स्थिति के बारे में अरिजित ने कहा कि अगर उन्होंने यह गाना अच्छे से नहीं गाया होता, तो इसका हटाया जाना उन्हें उतना नहीं खलता। इसके बाद ही उन्होंने फेसबुक के जरिए सलमान से माफी मांगने का फैसला किया।

अरिजीत ने कहा कि उन्हें यह कहने पर कोई शर्म नहीं है कि इस गाने को फिल्म में शामिल किया जाना चाहिए। वह जानते हैं कि फेसबुक पर मांगी गई माफी के बारे में कई लोगों ने गलत समझा होगा, लेकिन उनके लिए यह गाना काफी महत्वपूर्ण है।

अरिजीत ने आशा जताई कि एक दिन सलमान उन्हें माफ कर देंगे, क्योंकि उनका इरादा अभिनेता का अनादर करने का नहीं था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement