Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान का अनादर करने का इरादा नहीं था: अरिजीत सिंह

सलमान का अनादर करने का इरादा नहीं था: अरिजीत सिंह

अपने पोस्ट के जरिए सुपरस्टार सलमान खान से माफी मांगने के कारण उठे विवाद को लेकर लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह ने कहा है कि उन्होंने जो भी किया, उस पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है और आशा है कि एक दिन सलमान उन्हें माफ कर देंगे।

India TV Entertainment Desk
Updated : May 29, 2016 13:36 IST
arijit singh and salman khan
arijit singh and salman khan

सलमान के साथ हुए अपने इस विवाद के बारे में अरिजीत ने बताया, "वह मेरा पहला पुरस्कार समारोह था। मैं इसके लिए तैयार नहीं था, क्योंकि मैं अपने मेंटर प्रीतम दा के लिए एक गाने का संपादन कर रहा था, लेकिन मुकेश भट्ट जी इस समारोह के निर्णायक सदस्य थे, तो उन्होंने मुझसे इसमें शामिल होने का आग्रह किया। उनकी फिल्म 'आशिकी 2' के जरिए बॉलीवुड में मेरे करियर की शुरुआत हुई थी। मैं उन्हें ना नहीं कर पाया।"

इसके बाद हुई घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए गायक ने कहा, "मैं अपने आम कपड़ों में प्रीतम दा के लिए काम कर रहा था और मुझे हवाईअड्डे जाना था। इसलिए मैं अपने सामान्य कपड़ों और चप्पल में ही समारोह में पहुंच गया और मुझे कुछ देर बाद यह एहसास हुआ कि लोगों को लग रहा है कि मैं इस समारोह का अपमान कर रहा हूं।"

समारोह में चप्पल पहन कर पहुंचने के बाद की घटना के बारे में अरिजीत ने बताया, "मैं काफी थका हुआ था, इसलिए अपनी सीट पर जाकर बैठ गया और सो गया, क्योंकि आप जानते हैं कि पुरस्कार समारोह काफी लंबे समय तक चलते हैं। इसलिए जब पुरस्कार लेने के लिए मेरा नाम पुकारा गया, तो किसी को मुझे उठाना पड़ा। मैं जानता हूं कि यह गलत था, लेकिन मैं काफी थका हुआ था।"

इस घटना को सलमान द्वारा व्यक्तिगत रूप से लेने के कारण के बारे में पूछे जाने पर अरिजीत ने कहा, "मैं जब मंच की ओर जा रहा था, तो लोगों ने मेरे चप्पल और कपड़ों की फोटो लेनी शुरू कर दी। सलमान इस बात पर हंसते हुए कह रहे थे कि तू है विजेता? मैं जब मंच पर पहुंचा तो उन्होंने मेरे सोने को लेकर मुझसे सवाल किया। निराशाजनक रूप में मैंने प्रकिक्रिया देते हुए कहा कि आप लोगों ने सुला दिया।"

अरिजीत ने कहा कि इस पर ही सलमान नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था।

सलमान से इस घटना के बारे में माफी मांगने के बारे में पूछे जाने पर अरिजीत ने कहा, "उन्होंने जब मुझे पुरस्कार दिया, तो मैंने उनके कान में धीरे से माफी मांगी। मैं वहां ज्यादा कुछ नहीं कह पाया। जब मैं मंच से नीचे आया, तो अपनी सीट नहीं ढूंढ़ पाया। इसलिए जाने लगा, तभी सलमान ने कहा कि इसे देखो, चप्पल में पुरस्कार लेने आया है और अब लेकर सीधा जा रहा है। मैं सच में डर गया और समझ में नहीं आया कि क्या करूं?"

अरिजीत ने कहा कि विमान में सफर के दौरान वह इस घटना के बारे में सोचते रहे। कोलकाता पहुंचने के बाद जब उन्होंने सलमान से माफी मांगी, तो अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस तरह से समारोह में आकर पुरस्कार का अपमान नहीं करना चाहिए था।

अगली स्लाइड में पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement