Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विराट कोहली को डेट करने की खबर पर बोलीं तमन्ना भाटिया, कहा- शूट के बाद कभी बात नहीं की

विराट कोहली को डेट करने की खबर पर बोलीं तमन्ना भाटिया, कहा- शूट के बाद कभी बात नहीं की

विराट कोहली को डेट करने की खबर पर तमन्ना भाटिया ने सच्चाई बताई है। दोनों ने एड शूट के बाद कभी एक दूसरे से बात नहीं की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 01, 2019 16:27 IST
Tamannaah bhatia and virat kohli
Image Source : INSTAGRAM Tamannaah bhatia and virat kohli

तमन्ना भाटिया(Tamannaah Bhatia) और विराट कोहली(Virat Kohli) 2012 में एक एड फिल्म में साथ नजर आए थे। जिसके बाद से यह खबर आने लगी थी कि विराट और तमन्ना एक-दूसरे को डेट करने लगे हैं। लेकिन दोनों में से किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बिना किसी कारण के अलग हो गए थे। 

खबरों के मुताबिक तमन्ना और विराट के ब्रेकअफ का कारण विराट कोहली की ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल के साथ नजदीकियां बताई गई हैं।

हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने बताया- उन्होंने एड शूट के बाद कभी भी विराट से बात नहीं की है। तमन्ना ने कहा- मुझे लगता है  शूट के बाद मुश्किल से हमने चार शब्द बात की होगी। लेकिन मैं यह जरुर कहना चाहूंगी विराट उन सभी एक्टर्स से बेहतर हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। तमन्ना की बातों से लगता है कि दोनों अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं।

विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने शादी इटली में रचाई थी। विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।  वहीं खबरों के मुताबिक तमन्ना भाटिया अपने यूएसए बेस्ड बॉयफ्रेंड से 2019 में शादी करने वाली हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Confirmed: 'लव आज कल' के सीक्वल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर बजाए जा रहे हैं शाहरुख खान के गाने

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement