Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 75 की उम्र में अब इस चीज से मुक्ति और शांति चाहते हैं अमिताभ बच्चन

75 की उम्र में अब इस चीज से मुक्ति और शांति चाहते हैं अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि 75 साल की उम्र में एक खास चीज से मुक्ति और शांति चाहते हैं...

Reported by: IANS
Updated on: November 05, 2017 18:02 IST
Amitabh Bachchan | PTI- India TV Hindi
Amitabh Bachchan | PTI

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि 75 साल की उम्र में वह प्रसिद्धि से मुक्ति और शांति चाहते हैं। उनकी ख्याति के कारण उन पर बोफोर्स घोटाले, पनामा पेपर्स और हाल में अपनी संपत्ति पर 'अवैध निर्माण' के मामले में आरोप लगे। अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस उम्र में मुझे शोहरत से मुक्ति और शांति चाहिए। अपने जीवन के आखिरी कुछ वर्षो में मैं अपने साथ अकेला रहना चाहता हूं। मुझे उपाधि नहीं चाहिए, मैं उससे घृणा करता हूं, मैं सुर्खियों की तलाश नहीं करता, मैं उसके लायक नहीं हूं। मैं प्रशंसा नहीं चाहता, मैं उसके योग्य नहीं हूं।’

उनके वकील ने मुंबई के गोरेगांव पूर्व में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा भेजे गए नोटिस के संबंध में अभिनेता की संपत्ति पर किसी भी अवैध निर्माण से इनकार कर दिया, जिसके कुछ दिन बाद अमिताभ ने यह पोस्ट किया है। एक बड़े से पोस्ट में अमिताभ ने लिखा है, ‘उस नोटिस को मुझे अभी भी देखना है, लेकिन शायद उसके आने का समय आ गया है। कई बार जब मुझ पर आरोप लगते हैं तो मैं उन्हें सही तरीके से हल करने का प्रयास करता हूं, लेकिन कभी-कभी चुप रहना ही बुद्धिमानी होती है।’ BMC के आरोप जैसे मुद्दे पर उन्होंने लिखा, ‘मीडिया के बजाय व्यवस्था को इसका हल निकालना चाहिए।’ अमिताभ ने बोफोर्स घोटाले पर लिखा, ‘कई वर्षो तक हमें परेशान किया गया, गद्दार घोषित किया गया, हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया और हमें अपमानित किया गया।’ अमिताभ ने कहा कि इस घोटाले से उनके नाम को हटने में 25 साल लग गए।

उन्होंने लिखा, ‘जब मीडिया यह खबर भारत लेकर आया, उन्होंने मुझ से पूछा कि मैं इस बारे में क्या करूंगा। क्या मैं यह जानने की कोशिश करूंगा कि यह किसने किया या अपना प्रतिशोध लूंगा। कौन-सा प्रतिशोध और जानकारी मैं चाहूंगा? क्या यह उन दुखों और मानसिक यातनाओं को दूर कर सकेगा, जिससे हम वर्षो तक गुजरे हैं। क्या हमारा इलाज कर सकेगा? क्या यह हमें आराम दे पाएगा? नहीं, यह नहीं होगा। तो मैंने मीडिया से कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। यह मामला मेरे लिए खत्म हो गया है।’ अमिताभ ने पनामा पेपर्स मामले पर लिखा, ‘हमसे प्रतिक्रिया मांगी गई, इन आरोपों का खंडन करने और नाम का गलत इस्तेमाल करने के कारण हमारी तरफ से 2 बार जवाब दिया गया। उन्हें छापा भी गया, लेकिन सवाल बरकार रहे। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमने हमेशा पूरा सहयोग किया और इसके बाद भी अगर और जांच होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे।’ अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग का अंत यहूदियों के एक चुटकुले से किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement