Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मैंने अपने करियर में बहुत सी गलतियां की हैं- शिल्पा शेट्टी

मैंने अपने करियर में बहुत सी गलतियां की हैं- शिल्पा शेट्टी

आईसीडब्ल्यू 2017 में डिजाइनर मनीषा जयसिंह के लिए रैंप पर चलीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 30, 2017 18:19 IST
shilpa
shilpa

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में बहुत सारी गलतियां की हैं। उन गलतियों से सीखकर ही वो आगे बढ़ी हैं और आज इस मुकाम पर हैं। इंडिया कॉचर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2017 में डिजाइनर मनीषा जयसिंह के लिए रैंप पर चलीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है। शिल्पा से संवाददाताओं ने पूछा कि इतने वर्षो में उनका स्टाइल कैसे विकसित हुआ? उन्होंने कहा, "स्टाइल निजी होना चाहिए। मैंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की, लेकिन बहुत कुछ सीखा। अनुभव ऐसी चीज है, जिसे खुद लाया नहीं जा सकता और मुझे यह सचाई पसंद है कि मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है।"

गोल्डन वेव्स के साथ रेशम की पोशाक में लिपटीं शिल्पा ने शोजस्टॉपर के रूप में रैंप पर आग लगा दी। अभिनेत्री का कहना है कि डिजाइनर और उनका 'मिथुन' राशि का होने के अलावा बहुत-सी समानताएं हैं। 

अभिनेत्री ओपरा रंग की पोशाक में थीं। डिजाइनर के मुताबिक, यह भारतीय दुल्हन के रंग की पोशाक है, इसका कपड़ा बनारसी है।

(इनपुट- आईएनएस)

जन्मदिन पर मां को याद करके भावुक हुए सोनू सूद

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement