Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मुझे फैसलों पर कोई पछतावा नहीं : वाणी कपूर

मुझे फैसलों पर कोई पछतावा नहीं : वाणी कपूर

अभिनेत्री वाणी कपूर ने कहा कि उन्हें अपने प्रोफेशनल फैसलों पर कोई अफसोस नहीं है और वह अपनी पसंद से बहुत खुश हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 01, 2019 17:24 IST
Vaani kapoor
Image Source : INSTAGRAM/VAANI KAPOOR Vaani kapoor

अभिनेत्री वाणी कपूर(Vaani Kapoor) ने कहा कि उन्हें अपने प्रोफेशनल फैसलों पर कोई अफसोस नहीं है और वह अपनी पसंद से बहुत खुश हैं। वाणी ने आईएएनएस को मेल पर बताया, "मैंने जो भी किया है उससे मैं बहुत खुश हूं। मुझे कोई पछतावा नहीं है।" 

वाणी ने 2013 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद उनकी रणवीर सिंह के साथ बेफिक्रे फिल्म आई थी। अब वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' में नजर आएंगी। 

अपनी अगली चुनौती पर बात करते हुए वाणी ने कहा, "बहुत कुछ करना है। बहुत सारी चुनौतियां हैं जिनका मैं इंतजार कर रही हूं। मैं एक एक्शन फिल्म, एक फुल-ऑन कॉमेडी फिल्म, पारिवारिक ड्रामा और एक भावपूर्ण रोमांटिक फिल्म करना चाहती हूं।"

आपको पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में क्या प्रेरित करता है? इस सवाल पर वह कहती हैं, "व्यक्तिगत रूप से जीवन की खुशी और पेशेवर रूप से वह काम जो मैं करती हूं, मुझे आगे बढ़ाता है..प्रेरित करना है। मैं महत्वाकांक्षी और भावुक हूं। मेरा काम मुझे खुशी देता है।" 

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

Confirmed: 'लव आज कल' के सीक्वल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर बजाए जा रहे हैं शाहरुख खान के गाने

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement