Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हैदराबाद रेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर बॉलीवुड बोला 'रेप करके कहां तक भाग पाते'

हैदराबाद रेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर बॉलीवुड बोला 'रेप करके कहां तक भाग पाते'

हैदराबाद रेप के आरोपियोंं के एनकाउंटर पर बॉलीवुड की तरफ से रिएक्शन आ रहे हैं। जानिए क्या कह रहे हैं स्टार ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: December 06, 2019 13:56 IST
rishi kapoor and rakul preet singh- India TV Hindi
rishi kapoor and rakul preet singh

हैदराबाद के शादनगर में डॉक्टर से रेप और निर्मम हत्या के केस को लेकर पूरा देश शॉक्ड था। ऐसे में हर कोई चाहता था कि उसे इंसाफ मिले। वहीं आज जो सुबह जगा और उसे खबर मिली कि इस केस के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर मे मार गिराया है। इस एनकाउंटर ने देश का हर नागिरक तेलंगाना पुलिस की वाहवाही कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर, रकुल प्रीत सिंह से लेकर साउथ एक्टर्स एनटीआर, नागार्जुन भी ट्विटर पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपने विचार हमेशा सोशल मीडिया में शेयर करते रहते है। ऐसे केस में वह कैसे पीछे रह सकते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'तेलंगाना पुलिस को मेरी बधाई।'

बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तेलंगाना पुलिस को महिला डॉक्टर केस के चारों आरोपियों के एनकाउंटर के लिए बधाई और जय हो। चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो जय हो'

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'रेप जैसे अपराध करने के बाद आप कितनी दूर भाग सकते हैं।'

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी ट्वीट किया, 'कोई सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए और उन तेलंगाना पुलिसकर्मियों पर उंगली उठाई गई है जिन्होंने सभी 4 बलात्कारियों और हत्यारों को गोली मार दी है।'

फिल्म एक विलेन के चर्चित गाने तेरी गलियां.. और मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर..जैसी गाने के लिरिक्स लिखने वाले फेमस गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखा, 'तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद। आपने एक उदाहरण पेश किया है जिसके लिए ये राष्ट्र कृतज्ञ है। बलात्कारी निर्दयता से मारे जाने के पात्र हैं। परीक्षण और कानून इंसानों के लिए हैं, न कि जानवरों के लिए।'

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने लिखा, इंसाफ मिला।'

वहीं नागार्जुन लिखते है, 'आज सुबह इस न्यूज के साथ उठा। आखिरकार इंसाफ हुआ।'

साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने ट्वीट करके लिखते है, 'इंसाफ मिला! अब दिशा की आत्मा को शांति मिले।'

https://twitter.com/tarak9999/status/1202782909939085312

अभिनेता रणवीर शौरी ने लिखा, "न्याय प्रणाली का विकृत होना समाज में विकृतियों से निपटने का जवाब नहीं हो सकता है। न्याय प्रणाली को ठीक करना है।"

अभिनेत्री सोनल चौहान ने इस बारे में लिखा, "मैं जानती हूं कि इससे अब कई तरह की बहस शुरू होगी, लेकिन क्या मैं तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद कह सकती हूं और उन्हें सलाम कर सकती हूं। आप लोग वाकई में हीरो हैं। हमें आप पर बेहद गर्व है। न्याय दिया गया है।"

एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने भी इस केस को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आखिरकार, आरोपियों द्वारा किए गए अमानवीय भयावह अपराध के लिए वह इसके हकदार थे। हम निर्दोष डॉ दिशा को फिर कभी वापस नहीं ला सकते है... लेकिन अगली बार जब कोई बलात्कार या हत्या के बारे में सोचेगा तो उन्हें इसके परिणाम का भी एहसास होगा।'

जब डॉक्टर की दर्दनाक मौंत की खबर सामने आई थी तो तब देश की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड से लेकर साउथ के एक्टर्स ने भी भारी निंदा की थी। इसके साथ ही उन लोगों ने कहा था कि डॉक्टर को इंसाफ मिलना चाहिए जल्द से जल्द। सलमान खान, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, महेश बाबू, रकुल प्रीत और अन्य कई सितारों ने भीषण अपराध की निंदा की थी और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement