Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साकिब सलीम को लेकर बहन हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

साकिब सलीम को लेकर बहन हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

सलमान खान के अभिनय से सजी फिल्म ‘रेस 3’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनके अलावा अभिनेता और हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में हुमा ने कहा है कि उनके भाई और अभिनेता साकिब सलीम ईमानदार और मेहनती हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 16, 2018 7:26 IST
Huma
Huma

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के अभिनय से सजी फिल्म ‘रेस 3’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनके अलावा अभिनेता और हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में हुमा ने कहा है कि उनके भाई और अभिनेता साकिब सलीम ईमानदार और मेहनती हैं। हुमा ने कहा, "दुनिया में सबसे अच्छा और सबसे हॉटेस्ट भाई! माई स्टार। मैंने आपको हमेशा मुस्कुराते हुए देखा है .. निश्चित रूप से ईमानदार और मेहनती लड़का! मैं दुनिया में किसी और चीज से ज्यादा तुम पर विश्वास करती हूं, मेरी जान साकिब सलीम 'रेस 3' दुनिया आपको चमकता हुए देखने को बेताब है।"

गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान और साकिब के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नाडिस, डेजी शाह और फ्रेडी दारूवाला जैसे सितारों को भी प्रमुख भूमिकाएं निभाते हुए देखा जा रहा है। ईद के खास मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म दबंग खान के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नही है।

बता दें कि पिछले दिनों जारी किए गए फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैंस में ‘रेस 3’ को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद यह उम्मीदों पर कुछ खास खरी उतरती हुई नहीं दिखाई दे रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement