Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Cannes 2019: गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम हुमा कुरैशी की इस ड्रेस को देखकर यूजर्स ने कहा, 'नीचे भी कुछ पहन लेती बहन'

Cannes 2019: गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम हुमा कुरैशी की इस ड्रेस को देखकर यूजर्स ने कहा, 'नीचे भी कुछ पहन लेती बहन'

72वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019: प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, के बाद आज गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम हुमा कुरैशी इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जलवे बिखेरेंगी। लेकिन उससे पहले हुमा ने ग्लैमरस फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट के दौरान हुमा ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहनी थी

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 18, 2019 12:26 IST
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी

72वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019: प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, के बाद आज गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम हुमा कुरैशी इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जलवे बिखेरेंगी। लेकिन उससे पहले हुमा ने ग्लैमरस फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट के दौरान हुमा ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहनी थी लेकिन सोशल मीडिया पर हुमा अपनी इस फोटो की वजह से ट्रोल हो गईं। एक यूजर्स ने हुमा के फोटो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि 'नीचे कुछ पहन लेती बहन'।

हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी

बता दें कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'जॉली एलएलबी 2' से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अब वेब सीरिज में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं। हुमा की डेब्यू वेब सीरीज 'लीला' का ट्रेलर नेटफ्लीक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। ट्रेलर में हुमा का किरदार बहुत दमदार दिखाया गया है। गैग्स ऑफ वासेपुर के बाद ये उनका ऐसा  दूसरा किरदार होगा, जो बेहद ही दमदार है। इस सीरीज को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है। शंकर रमन और पवन कुमार इसके को-डायरेक्टर हैं।  'लीला' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फैन्स हुमा की वेब सीरीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। 'लीला' में हुमा के अलावा राहुल खन्ना भी मुख्य रोल में नजर आएंगे।

इस सीरीज में समाज की एक ऐसी हकीकत से रूबरू करावाया जा रहा है, जहां इंटर-कास्ट शादी को लोग मान्यता नहीं देते। इस सीरीज में हुमा के किरदार का नाम शालिनी है। जो एक मुस्लिम लड़के से शादी कर लेती है। वह अपनी जिंदगी में खुश हैं, लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाती। हुमा की जिंदगी में अचानक एक बहुत बड़ा उलट-फेर होता है, जोकि उनकी जिंदगी को बिल्कुल बदलकर रख देता है।

सीरीज में हुमा अपनी बेटी लीला को ढूंढ़ती है, जिसे कुछ लोग उठाकर ले जाते है। अपनी जिंदगी से जद्दोजहद करते हुए हुमा ने सीरीज में पावर पैक्ड परफार्मेंस दी है। बता दें इस वेब सीरीज को 6 पार्ट्स में दिखाया जाएगा। बता दें नेटफ्लीक्स इस वेब सीरीज को 14 जून को रिलीज करेगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement