Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हम आपके हैं कौन': 27 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी सलमान-माधुरी की फिल्म, अब भी लोगों को पसंद हैं ये डायलॉग्स

'हम आपके हैं कौन': 27 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी सलमान-माधुरी की फिल्म, अब भी लोगों को पसंद हैं ये डायलॉग्स

'हम आपके हैं कौन' 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई थी। इसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित के साथ रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ सहित कई कलाकार नज़र आए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 05, 2021 10:13 IST
hum aapke hain koun 27 years of release famous dialogues salman khan madhuri dixit
Image Source : INSTAGRAM 'हम आपके हैं कौन': 27 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी सलमान-माधुरी की फिल्म, अब भी लोगों को पसंद हैं ये डायलॉग्स  

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की आइकॉनिक मूवी 'हम आपके हैं कौन' 27 साल पहले आज ही के दिन यानि 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ना सिर्फ सफलता के झंडे गाड़े, बल्कि हिंदी सिनेमा में नई ऊंचाइयों तक लेकर गई। सलमान का स्टाइल हो या फिर माधुरी का फैशन, उस दौर में इस फिल्म से जुड़ी हर चीज चर्चा में थी। इतने साल बीतने के बाद भी इसके गाने, डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर कायम हैं। आइये आपको एक बार फिर से याद दिलाते हैं फिल्म के मशहूर डायलॉग्स... 

माधुरी दीक्षित का फोन पर खांसने का स्टाइल भी इतना पॉपुलर हुआ था कि लोग आज भी उसे कॉपी करते हैं। उनका 'क्यों, हम आपके हैं कौन' कहना लोगों को खूब भाया। उनकी अदाओं पर दर्शक फिदा थे। वो हर सीन, हर फ्रेम में बेहद खूबसूरत नज़र आईं और एक्टिंग की तो जितनी तारीफ की जाए, वो कम है। 

Viral : सलमान खान के गाने 'साजन जी घर आए' पर डांस करके दूल्हे ने मारी शानदार एंट्री

सलमान खान का माधुरी दीक्षित को ये कहना कि 'लोग कहते हैं खूबसूरत लड़कियां जब झूठ बोलती हैं तो और भी खूबसूरत लगती हैं...' अभी भी लोगों को पसंद है। उन्होंने जिस अंदाज में ये डायलॉग बोला था, उस पर फैंस फिदा हैं। 

सलमान और माधुरी के बीच एक और रोमांटिक डायलॉग है, जो युवाओं के बीच काफी फेमस हुआ था- 'जब हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमें रोकती हैं और जब चुप हो जाएं तो टोकती हैं।'

अब इसे शायरी कहिए या फिर डायलॉग, उस दौर में तो ये खूब चर्चा में था- 'काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के, नज़रें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के, दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्ने यार के, लाया है उन्हें कौन फलक से उतार के...।'

'आज पहली बार कोई लड़की... हमारी कार की फ्रंट सीट पर बैठी है।' आज भी कार की फ्रंट सीट पर बैठना कई यंगस्टर्स के लिए खास है। इस डायलॉग ने इस अहसास को और भी खास बना दिया। 

'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान, माधुरी दीक्षित के साथ रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ सहित कई कलाकार नज़र आए थे। इस ब्लॉकबस्टर मूवी के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement