Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लॉकडाउन के बीच ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन संग बेटे का बर्थडे किया सेलिब्रेट, वीडियो हुआ वायरल

लॉकडाउन के बीच ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन संग बेटे का बर्थडे किया सेलिब्रेट, वीडियो हुआ वायरल

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ऋतिक रोशन और सुजैन ने अपने 14 साल के बेटे रेहान का बर्थडे मनाया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 29, 2020 17:37 IST
Heithik roshan
Image Source : INSTRAGRAM Heithik roshan

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। इसी बीच ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने दोनों बच्चों के पास उन्हीं के घर रहने आ गई हैं। इन्हीं सबके बीच ऋतिक रोशन और सुजैन ने अपने 14 साल के बेटे रेहान का बर्थडे मनाया। रेहान का जन्मदिन 28 मार्च को मनाया जाता है। लॉकडाउन के कारण फैमिली का कोई सदस्य नजर नहीं आया। लेकिन वीडियो कॉलिंग से सब एक साथ नजर आएं। 

लॉकडाउन के कारण ऋतिक रोशन अपने बेटे रेहान का बर्थडे शानदार तरीके से सेलिब्रेट नहीं कर पाएं, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉल के द्वारा राकेश रोशन के अलावा अपनी बहन पिंकी रोशन के अलावा सुजैन खान की पूरी फैमिली को एक साथ इकट्ठा किया।  फोन और लैपटॉप द्वारा सभी सदस्यों के बीच रेहान ने अपना बर्थडे केक काटा।

करण जौहर के बेटे यश मानते हैं अमिताभ बच्चन को सुपरहीरो, कहा-जल्द ही खत्म करेंगे कोरोना

सुजैन खान ने बेटे रेहान की प्यारा सा तस्वीरों का वीडियो  इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस  वीडियो के साथ सुजैन ने लिखा, ''मेरे बेटे के लिए... हम कहां जाते हैं... कोई नहीं जानता... लेकिन मुझे कहना है कि तुम, तुम्हारे रास्ते पर ही हो, 'वहां' सबसे अच्छा ये है कि वो वहीं है... 14वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरे चमकते सूरज की किरण। आज, कल और इसके भी परे तुम मुझे मेरे अंदर की गहराई तक पाओगे।'

कोरोना वायरस: 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने दान किए 50 लाख रुपये

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement