Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋतिक रोशन ने बताया उनके लिए आसान नहीं था आनंद कुमार से 'वॉर' का कबीर बनना

ऋतिक रोशन ने बताया उनके लिए आसान नहीं था आनंद कुमार से 'वॉर' का कबीर बनना

ऋतिक रोशन ने हाल ही में फिल्म 'सुपर 30' में आनंद कुमार की भूमिका में नजर आए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 20, 2019 18:15 IST
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

मुंबई: ऋतिक रोशन ने हाल ही में फिल्म "सुपर 30" में आनंद कुमार के किरदार से लोगों को हैरान कर दिया था। इस फिल्म में वो नॉन ग्लैमरस अवतार में नजर आए थे। आनंद कुमार से लेकर उनकी आने वाली फिल्म 'वॉर' में कबीर के किरदार में ढलने के लिए अभिनेता ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, और उनके अद्भुत ट्रांसफॉर्मेशन ने सबके होश उड़ा दिए है l ऋतिक रोशन अपनी हालिया रिलीज सुपर 30 के दौरान निश्चित रूप से आनंद कुमार के किरदार को जी रहे थे। फिल्म "वॉर" में ऋतिक का किरदार उनके पिछले किरदार आनंद कुमार से काफी अलग है l कबीर के किरदार में ढलने के लिए ऋतिक रोशन के पास ज्यादा समय नहीं था उन्होंने केवल दो महीने के अंदर अपनी कड़ी मेहनत से खुदको आनंद से कबीर में बदल दिया 

अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "जीवन का सबसे बड़ा युद्ध स्पष्ट रूप से फिल्म 'वॉर' को पूरा करना रहा है। 'सुपर 30' के बाद, मेरे शरीर में मोटापे की मात्रा बहुत अधिक थी। मेरा शरीर आलसी हो गया था और मुझे आकार में आने के लिए केवल 2 महीने का समय दिया गया था और यह पर्याप्त नहीं था। मैंने इस फिल्म को थोड़ा बैकफुट पर शुरू किया था क्योंकि मेरा शरीर तैयार नहीं था।"

ऋतिक रोशन ने आगे कहा,"इस फिल्म के लिए मैं 24 घंटे काम कर रहा था। इन चौबीस घंटों में, मैं या तो कल्पना कर रहा था, या मैं अपने कपड़े देख रहा था, या अपने डायलॉग कर रहा था, या मैं अपने घुटनों पर बर्फ लगा रहा था, या फिर मुझे अपने डॉक्टर के पास जाना था, या मैं जिम या फिजियो में पसीना बहा रहा था, संक्षेप में फिल्म के लिए मैं दिनभर में सब कुछ कर रहा था।"

ऋतिक अपने नए किरदार कबीर के रूप में बेहतरीन लुक में नज़र आ रहे है और अभिनेता को इस तरह के ग्लैमयर्स लुक में देखना बेहद आश्चर्यजनक है क्योंकि अभी हाल ही में हमने ऋतिक रोशन को 'सुपर 30' में एक बेहद ही साधारण लुक में देखा था।

यह बेहद अविश्वसनीय है कि वह दो ऐसे किरदार निभा रहे है जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और केवल 3 महीनों के भीतर दो अलग-अलग किरदार के साथ अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। सुपर 30 में ऋतिक रोशन की परफॉर्मेंस ने दुनिया भर के प्रशंसकों का दिल जीत लिया है जिसमें अभिनेता ने आनंद कुमार की भूमिका को पर्दे पर उतारा था।

इनपुट- एजेंसी

Also Read:

Jai Jai Shiv Shankar Song First Look Poster: अब 'जय जय शिवशंकर' गाने पर होगा ऋतिक और टाइगर का डांस 'वॉर'

'अक्षय कुमार' के नाम पर इंटरनेट भी चकराया, हॉलीवुड में भी है इसी नाम का एक्टर!

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement