Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गहरी चोटों के बावजूद जिम में पसीना बहते नज़र आये ऋतिक रोशन

गहरी चोटों के बावजूद जिम में पसीना बहते नज़र आये ऋतिक रोशन

ऋतिक  रोशन की आगामी फिल्म सुपर 30,  26 जुलाई 2019 को रिलीज़ होने वाली यह वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 23, 2019 15:16 IST
ऋतिक रोशन 
Image Source : INSTAGRAM ऋतिक रोशन 

मुंबई: हमेशा से अपने फिटनेस के  लिए सुर्खियां बटोरने वाले ऋतिक रोशन ने हालही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह जिम में कड़ी कसरत करते नज़र आये l अभिनेता को जिम में जीरो मोमेंटम रेप्स करते देखा जा रहा है जो शरीर से सारा जंक निकाल कर शरीर को मजबूत बनाती है l इस वीडियो को साझा करते हुए ऋतिक ने लिखा, ''टारफॉर्मेंसन जर्नी का दूसरा दिन' पिछले कई चोटों के कारण में जीरो मोमेंटम रैप्स शुरु किए है। जो कि मुझे मजबूत बनाएगे। जो कि मेरे वर्कआउट एप्स का हिस्सा बन गया है।'

ऋतिक रोशन अपने फिटनेस को लेकर काफी स्ट्रिक्ट है, शरीर को फिट रखने के लिए वह हर मुमकिन कोशिश करते है l ऋतिक रोशन जिन्होंने हमेशा से वर्सटाइल रोले किये है इस बार भी अभिनेता सुपर 30 में दर्शको को  एक अनोखे किरदार में दिखेंगे   l 

ऋतिक  रोशन की आगामी फिल्म सुपर 30,  26 जुलाई 2019 को रिलीज़ होने वाली यह वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

ये भी पढ़ें:

रोमांटिक चेहरे से 'ढाई किलो के हाथ' तक यूं बने सनी देओल असली 'देशभक्त'

बीजेपी को जैसी चाहिए वैसी देशभक्ति दिखती है सनी देओल की इन फिल्मों में

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement