ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'सुपर 30' (Super 30) एक बार फिर गलत वजहों से चर्चा में है। 8 महीने पहले IIT के कुछ स्टूडेंट्स ने PIL किया था। दरअसल, ये फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की ज़िंदगी पर आधारित है। PIL में कहा गया है कि आनंद कुमार का IIT में स्टूडेंट्स का दाखिला करवाने का दावा झूठा है।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट्स अविनाश बारो, बिकास दास, मोनजीत डोले और धानीराम ताव एक नया केस दायर कर फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि आनंद कुमार का केस अभी तक बंद नहीं हुआ है तो उनकी ज़िंदगी पर आधारित फिल्म कैसे रिलीज़ हो सकती है।
इस बारे में बात करते हुए स्टूडेंट्स के वकील अमित गोयल ने कहा- ''फिल्म अप्रमाणिक लग रही है। हमें फिल्म को हानि नहीं पहुंचानी थी, लेकिन आनंद के खिलाफ केस अभी भी चल रहा है।''
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट्स को इस बात से भी हैरानी हुई कि सभी बातों को जानते हुए CBFC ने फिल्म को पास कैसे कर दिया।
पिछले साल फाइल किए गए PIL में आनंद से उन 26 स्टूडेंट्स का नाम पूछा गया था, जिनका 2018 में IIT में एडमिशन हुआ था। वकील ने कहा- ''उन्होंने अभी तक नाम नहीं बताया है। ऐसे में फिल्म गलत मैसेज दे सकती है।''
Also Read:
तापसी पन्नू की गेम ओवर और कृष हेम्सवर्थ की MIB हुई ऑनलाइन लीक
Father's Day 2019: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों ने बनाया पिता-बेटे के रिश्ते को यादगार