Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘रईस’ और ‘काबिल’ के टकराव से शाहरुख संग दोस्ती पर नहीं पड़ेगा असर

‘रईस’ और ‘काबिल’ के टकराव से शाहरुख संग दोस्ती पर नहीं पड़ेगा असर

शाहरुख खान और रितिक रोशन के अभिनय सजी आगामी फिल्म ‘रईस’ और ‘काबिल’ दोनों बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस टकराव को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा बनी हुई है।

India TV Entertainment Desk
Published : January 05, 2017 17:25 IST
hrithik
hrithik

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और रितिक रोशन के अभिनय सजी आगामी फिल्म ‘रईस’ और ‘काबिल’ दोनों बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस टकराव को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा बनी हुई है। इस पर रितिक का कहना है कि फिल्मों में टकराव हो सकता है, लेकिन इससे सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रितिक की ‘काबिल’ और शाहरख की ‘रईस’ दोनों ही फिल्में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

इसे भी पढ़े:-

रितिक ने यहां एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “कारोबार एक तरफ होना चाहिए और दोस्ती दूसरी तरफ। ‘रईस’ और ‘काबिल’ बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती हैं, लेकिन इससे दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमें ऐसी समझ होनी चाहिए।“

‘जोधा अकबर’ के अभिनेता रितिक ने कहा कि फिल्म रिलीज की तारीख साफ हो जाने के बाद उन्होंने एक-दूसरे से बात की थी। यह पूछे जाने पर कि तारीख के टकराव से क्या बचा भी जा सकता था, उन्होंने कहा कि उन्हें इससे अच्छी कोई तारीख नहीं मिली और यह अवैध नहीं है।

शाहरुख खान की ‘रईस’ पिछले लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। ‘काबिल’ में रितिक रोशन के अलावा यामी गौतम और रोनित रॉय अहम भूमिकाएं निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement