ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'सुपर 30' (Super 30) गणितज्ञ आनंद कुमार की ज़िंदगी पर आधारित है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। आनंद ने ट्रेलर पर अपने परिवार का रिएक्शन शेयर किया है। द क्विंट से बात करते हुए उन्होंने कहा- ''जब ट्रेलर आया तो मेरी मां के आंखों में आंसू थे। मेरा भाई भी आश्चर्यचकित था। मेरी दो साल की बेटी एक्साइटमेंट में उछल कर पापा पापा कह रही थी।''
आनंद ने बताया कि मेकर्स ने ना सिर्फ उनकी कहानी की राइट खरीदी बल्कि स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग में भी उनकी बात मानी। ''मैंने उन्हें चुना। ना सिर्फ स्क्रिप्ट बल्कि कौन डायरेक्ट करेगा, कौन एक्टिंग करेगा। मैंने सब फैसला लिया। मैंने उनके साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम किया है।''
''जब मैंने ऋतिक रोशन को चुना तो सब मुझपर हंसने लगे। सबने कहा कि वो ग्रीक गॉड लगते हैं और मुझे किसी ऐसे को चुनना चाहिए जो मेरी तरह लगता हो। लेकिन जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने कहा कि ये फिल्म बहुत मुश्किल है और उन्हें इस कैरेक्टर में जाने में समय लगेगा। उन्होंने मुझसे बात की। वो घंटों मेरे साथ बैठते थे।''
फिल्म में ऋतिक के अलावा पंकज त्रिपाठी और मृणाल ठाकुर भी हैं। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होगी।
Also Read:
Disha Patani Birthday: एक्ट्रेस के लिए क्यों है ये लकी बर्थडे, जानें कैसे करेंगी सेलिब्रेट
आमिर खान की बेटी ईरा खान से पूछा गया उनका रिलेशनशिप स्टेट्स, जानें क्या मिला जवाब
कार्तिक आर्यन ने याद किया अपना पहला ऑडिशन, कहा- मेरे को बाहर से ही रिजेक्ट कर दिया था