ऋतिक रोशन(Hrithik roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30)ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके बाद भी फिल्म का बिजनेस बढ़ता चला जा रहा है। पढ़ाई के लिए मोटिवेट करने वाली फिल्म सुपर 30 को कई राज्यों में टैक्स फ्री करने के बाद अब दिल्ली में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है।
मनीष सिसौंदिया ने ट्वीट कर सुपर 30 के टैक्स फ्री होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- दिल्ली सरकार सुपर 30 को टैक्स फ्री कर रही है ताकि दिल्ली के टीचर और स्टूडेंट इससे प्रेरित हो सकें।
आपको बता दें बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात सरकार ने भी मंगलवार को सुपर 30 को टैक्स फ्री (कर मुक्त) कर दिया गया है।
'सुपर 30' मैथमेटिशियन आनंद कुमार की रियल लाइफ पर बेस्ड है। पटना में रहने वाले आनंद कुमार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को IIT-JEE की फ्री कोचिंग देते हैं।
इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और इसमें ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नंदिश सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना और साधना सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि 'सुपर 30' 12 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी।
Also Read: