Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IPL में धूम मचाने को तैयार ऋतिक रोशन, कर रहे हैं खास तैयारियां

IPL में धूम मचाने को तैयार ऋतिक रोशन, कर रहे हैं खास तैयारियां

हाल ही में खबर आई है कि अभिनेता ऋतिक रोशन इस साल IPL के उद्घाटन समारोह में होने वाले फिनाले एक्ट में अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं। सुपरस्टार ने बीते कुछ दिनों से इस फिनाले एक्ट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 04, 2018 15:59 IST
Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

मुंबई: आईपीएल 2018 को लेकर दर्शकों के बीच खूब धूम मची हुई है। बता दें कि इसमें फैंस के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड का भी तड़का लगाया जाएगा। हाल ही में खबर आई है कि अभिनेता ऋतिक रोशन इस साल IPL के उद्घाटन समारोह में होने वाले फिनाले एक्ट में अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं। सुपरस्टार ने बीते कुछ दिनों से इस फिनाले एक्ट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है, जहां वह अपनी पिछली फिल्मों से अपने हिट गानों के मिश्रण पर प्रस्तुति देंगे। इनमें 'धूम मचाले', 'एक पल का जीना', 'बावरे बावरे' और 'सेनोरीटा' जैसे सुपरहिट गानें शामिल हैं।

डांस और परफॉर्मेंस में माहिर ऋतिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह एक बार फिर अपने प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए उत्सुक हैं। ऋतिक रोशन से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जी हां, मैं आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर सकता हूं कि मैं IPL के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने वाला हूं। मैंने इसकी रिहर्सल शुरू कर दी है। लाइव ऑडिएंस के सामने एक बार फिर से परफॉर्म करना मजेदार होगा।"

अवॉर्ड समारोह और IPL में उनकी पिछली परफॉर्मेंस को उनके फैंस द्वारा यूट्यूब पर आज भी देखा जाता है। गौरतलब है कि ऋतिक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें बिहार के एक गणित टीचर का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement