कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी आर्टिस्ट पर पड़ रहा है। दिहाड़ी आर्टिस्ट की मदद के लिए ऋतिक रोशन आगे आए हैं। ऋतिक ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन को 25 लाख रुपये डोनेट किए हैं जो 4000 दिहाड़ी आर्टिस्ट को मदद करेंगे।
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक सिंटा के ज्वाइंट सेक्रेटरी और चेयरमैन अमित बहल ने कहा- कुछ दिनों पहले केडब्ल्यूएएन जो एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ऋतिक रोशन संभालते हैं उन्होंने हमसे अकाउंट डिटेल्स मांगी हैं। जिसके बाद उन्होंने 25 लाख रुपये सिने आर्टिस्ट वेल्फेयर ट्रस्ट को ट्रांसफर किए हैं। हम दिहाड़ी मजदूरों को पैसे देना शुरू करेंगे।
अमित बहल ने साथ ही बताया विद्या बालन ने भी डोनेट किए हैं। वह भी हमारी मदद के लिए कर रही हैं। साथ ही वह वीडियो शेयर करेंगी ताकि जरुरतमंदो की मदद हो सके।
ऋतिक रोशन ने एफएफपी3 और एन95 मास्क बीएमसी वर्कर्स को डोनेट किए हैं। ऋतिक रोशन लॉकडाउन में भी लोगों के खाने की मदद कर रहे हैं। वह एनजीओ अक्षय पात्रा के साथ मिलकर ओल्ड एज होम्स, दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिला रहे हैं।