Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋतिक रोशन ने बीएमसी के कर्मचारियों के लिए खरीदे मास्क, डॉग संग फोटो शेयर करके फैंस से ये अपील भी की

ऋतिक रोशन ने बीएमसी के कर्मचारियों के लिए खरीदे मास्क, डॉग संग फोटो शेयर करके फैंस से ये अपील भी की

ऋतिक आखिरी बार फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे, जिनमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 27, 2020 14:30 IST
ऋतिक रोशन ने बीएमसी के...
Image Source : INSTAGRAM ऋतिक रोशन ने बीएमसी के कर्मचारियों के लिए खरीदे मास्क

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने देश में मुसीबत की इस घड़ी में शहर और समाज के सबसे बुनियादी कार्यवाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात पर जोर दिया और इसके साथ ही उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के लिए मास्क खरीदकर एक अहम कदम उठाया। ऋतिक ने गुरुवार को ट्वीट किया, "एक ऐसे वक्त में, हमें हर संभव वह चीज करनी चाहिए, जिससे हमारे समाज और शहर की सबसे मूलभूत कार्यवाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें। मैंने बीएमसी कार्यकतार्ओं और अन्य कार्यवाहकों के लिए एन95 और एफएफपी3 मास्क खरीदें हैं।"

अभिनेता ने इसके बाद मंत्री आदित्य ठाकरे का आभार जताया, जिन्होंने महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का उन्हें यह मौका दिया।

ऋतिक ने आगे कहा, "महामारी पर रोक लगाने के प्रयास में महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का अवसर मुझे देने के लिए मैं आदित्य ठाकरे का आभारी हूं। अपनी तरफ से यथासंभव चीजें करना अभी हमारा कर्तव्य है।"

ऋतिक ने आज अपने डॉग के साथ तस्वीर शेयर करके अपने फैन्स से घर पर ही रहने की अपील की है।

अभिनय की बात करें, तो ऋतिक आखिरी बार फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे, जिनमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement