Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत के आरोपों पर पहली बार ऋतिक रोशन ने किया पलटवार, फेसबुक पोस्ट पर किये कई खुलासे

कंगना रनौत के आरोपों पर पहली बार ऋतिक रोशन ने किया पलटवार, फेसबुक पोस्ट पर किये कई खुलासे

ऋतिक रोशन ने पहली बार फेसबुक पोस्ट के जरिए कंगना के सभी आरोपों के जवाब दिए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 05, 2017 15:49 IST
HRITHIK ROSHAN ON KANGANA RANAUT  FACEBOOK POST
HRITHIK ROSHAN ON KANGANA RANAUT

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच पिछले लंबे वक्त से विवाद जारी है। कंगना रनौत कई बार पब्लिक प्लैटफॉर्म पर ऋतिक के खिलाफ काफी कुछ बोल चुकी हैं। मगर अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस मामले में अब तक चुप्पी साधी हुई थी। हाल ही में इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में कंगना रनौत ने अभिनेता ऋतिक रोशन से अपने रिश्ते पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। कंगना ने ऋतिक के साथ उनके पिता राकेश रोशन पर भी कई संगीन आरोप लगाते हुए उनसे पब्लिकली माफी की मांग की थी। ऋतिक इस इंटरव्यू से बौखला गए, लेकिन उन्होंने चुप्पी साधे रही, लेकिन अब लगता है ऋतिक के सब्र का बांध टूट गया है। तभी तो उन्होंने अब कई राज़ से पर्दा उठाते हुए फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। 

ऋतिक ने फेसबुक पर लिखा है- ''सच्चाई ये है कि मैंने पूरी जिंदगी में उस औरत से अकेले में कभी नहीं मिला हूं। हां, हमने साथ में काम किया है, लेकिन उसके अलावा कभी प्राइवेट में मुलाकात नहीं की है। यही सच्चाई है।'' ऋतिक ने आगे लिखा है- आप लोग इस बात को समझिए कि मैं कथित अफेयर या फिर अच्छे इंसान की इमेज के लिए नहीं लड़ रहा हूं। मैं इंसान हूं, मैंने गलतियां की हैं, और मुझे अपनी गलतियों के बारे में पता भी है।''

HRITHIK KANGANA FACEBOOK WAR

HRITHIK KANGANA FACEBOOK WAR

'' मैं इन मैं इसे इग्नोर कर रहा था। मुझे लगता है कि प्रतिक्रिया न देना या इग्नोर करना, अपनी डिग्निटी को बचाए रखने के लिए जरूरी है। यह एक अच्छा तरीका है, लेकिन मीडिया इससे खेल रही है और अब मैं इसे जाने नहीं देना चाहता। जैसा कि दावा किया गया है कि जनवरी 2014 में पेरिस में मुलाकात का दावा किया जा रहा है। आप देख सकते हैं उस वक्त मेरे पासपोर्ट में देश से बाहर जाने की कोई भी जानकारी नहीं है। इसके अलावा पैपराजी ने हमारी कोई तस्वीरें क्लिक नहीं की हैं, हमारे रिश्ते का कोई गवाह नहीं है, न ही हमारी साथ में कोई सेल्फी है। इस रिलेशनशिप को साबित करने के लिए सिर्फ तथाकथित फोटोशॉप की हुई तस्वीरें मीडिया के पास हैं जिसे तुरंत ही एक्सपोज किया जा चुका है।

इन आरोपों से संबंधित मेरी तरफ से कोई सवाल नहीं पूछे गए क्योंकि हमें महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सिखाया गया है। मेरे माता-पिता ने मुझे जो संस्कार देकर बड़ा किया है उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। परिवार के महत्व और सम्मान के बारे में मैं अपने बच्चों को भी यही सिखाऊंगा। मैं उन्हें ये भी सिखाऊंगा कि वो महिलाओं के लिए स्टैंड लेना सीखें।''

''मेरे पास एक ही तरफ से भेजे गए 3000 मेल हैं जिन्हें ना तो मैंने खुद भेजा है और ना ही आरोप लगाने वाली महिला ने भेजा है, जो भी सच्चाई है वो कुछ दिनों में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट बाहर ले आएगा। ये साबित हो जाए इसलिए मैंने लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित अपने सारे डिवाइस साइबर सेल में जमा कर दिया है, लेकिन आरोप लगाने वाली पार्टी ने ऐसा करने से मना कर दिया था। जांच अभी भी चल रही है और मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि ये दो लवर की लड़ाई नहीं है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि इस पर रिलेशनशिप का लेबल लगाना बंद करे और सोचे कि सच्चाई क्या है।''

HRITHIK KANGANA FACEBOOK WAR

HRITHIK KANGANA FACEBOOK WAR

''इन सब की वजह से 4 साल तक मेरा शोषण होता रहा है।  महिलाओं को लेकर समाज में जो एकतरफा नज़रिया है उसकी वजह से मैं खुद का मैं बचाव नहीं कर पा रहा हूं। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में किसी भी महिला या पुरुष से लड़ाई नहीं की है। तलाक के दौरान भी मेरी कोई लड़ाई नहीं हुई। मैं और मेरे करीबी शांति में विश्वास करते हैं। ये सब कहकर न ही मैं किसी पर आरोप लगा रहा हूं और न ही किसी को जज कर रहा हूं। मैं सच्चाई का बचाव कर रहा हूं, क्योंकि सच्चाई को जब नुकसान होता है तो पूरे समाज में उसका प्रभाव पड़ता है। सभ्यता को भी दुक पहुंचता है। परिवार और बच्चों को भी दुख पहुंचता है।''

यहां पढ़ें, ऋतिक का फेसबुक पोस्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement