Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋतिक रोशन ने बताई अपने दिल की बात और कर दी ये अपील

ऋतिक रोशन ने बताई अपने दिल की बात और कर दी ये अपील

ऋतिक रोशन को पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘काबिल’ में शानदार भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म में वह एक नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार में दिखे थे। फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। लेकिन अब ऋतिक...

India TV Entertainment Desk
Published : May 09, 2017 11:15 IST
hrithik
hrithik

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन को पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘काबिल’ में शानदार भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म में वह एक नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार में दिखे थे। फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। लेकिन अब ऋतिक सार्वजनिक स्थलों पर दिव्यांगों के हित में प्रभावी कदम उठाना चाहते हैं। वह मल्टीप्लेक्स चेन से चाहते हैं कि बुनियादी तौर पर विकलांग लोगों तक आसानी से पहुंच प्रदान करने के लिए आधारभूत संरचना में सुधार लाया जाए। ऋतिक इन प्रयासों के साथ मदद करने के लिए भी तैयार है। 'काबिल' में नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाने वाले ऋतिक ने खूब सराहना बटोरी थी। उन्होंने कहा कि नेत्रहीन का किरदार निभाकर उन्होंने विकलांगों के प्रति एक गहरा संबंध और समझ की भावना विकसित कर ली है।

ऋतिक कहते हैं, "मेरी फिल्म के पात्रों के माध्यम से, मैं विकलांग लोगों के जीवन और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर गहन समझ हासिल कर चुका हूं। एक बात जो मेरे दिमाग में बार-बार आती है कि इन लोगों के लिए हमारे सार्वजनिक स्थलों का सुलभ होना अनिवार्य है। यह एक गंभीरता से लेने वाली बात है, लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, जबकी भारत में विकलांगों की संख्या 20 लाख से भी ज्यादा है।"

अपने दिल की बात बताते हुए उन्होंने कहा, "फिल्म जगत का हिस्सा होने के नाते, मैं मल्टीप्लेक्स चेन से अपील करना चाहता हूं कि वे दिव्यांगों को ध्यान में रखें और उनके प्रति उपयुक्त बुनियादी सुविधा पर काम करें। आधारभूत संरचना, जिससे दिव्यांग फिल्म के बड़े स्क्रीन के अनुभव से वंचित न रहें और फिल्म देखने जैसी मामूली सी चीज के लिए उन्हें दो बार सोचना न पड़े। अगर मैं इस पहल में कुछ काम आ सकूं, तो मुझे इस काम के लिए मदद करके अच्छा लगेगा।" प्रियंका चोपड़ा ने अफ्रीकी बच्चों संग लगाए देसी ठुमके

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement