Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋतिक-टाइगर HRX के ऐड में होंगे संग

ऋतिक-टाइगर HRX के ऐड में होंगे संग

नई दिल्ली- हाल ही में फ़िल्म 'आशिकी' के गाने 'धीरे-धीरे' के रीमिक्स में देखे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने ब्रैंड 'एच आर ऐक्स' का चेहरा चुन लिया है। अभिनेता ऋतिक रोशन ने टाइगर

India TV Entertainment Desk
Updated : September 11, 2015 14:36 IST
ऋतिक-टाइगर HRX के ऐड में...
ऋतिक-टाइगर HRX के ऐड में होंगे संग

नई दिल्ली- हाल ही में फ़िल्म 'आशिकी' के गाने 'धीरे-धीरे' के रीमिक्स में देखे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने ब्रैंड 'एच आर ऐक्स' का चेहरा चुन लिया है। अभिनेता ऋतिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ को अपनी कपड़ो की रेंज का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। ऋतिक ने पहले भी एक अवार्ड शो में टाइगर श्रॉफ़ के साथ डॉस किया था। ऋतिक का कहना है कि टाइगर बहुत ही महनती है इसलिए ही उन्हें 'एच आर ऐक्स' का ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है। टाइगर बेहतरीन एक्शन अभिनेताओं में से एक हैं और ऋतिक को लगता है कि उनसे अच्छा ये रोल कोई नहीं निभा सकता। बताया जाता है कि टाइगर, ऋतिक को अपना रोल मॉडल मानता हैं। ब्रैंड 'एच आर ऐक्स' की एड के लिए ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ ने साथ में शूटिंग की है। यह एक फिटनेस ब्रैंड के लिए बताई जा रही है। शूटिंग के दौरान ऋतिक रौशन के पीठ में दर्द होने की वजह से इस एड में उन्हें जो एक्शन करना था वो ये नहीं कर पा रहे थे। बुधवार रात को ही ऋतिक रोशन ने ट्वीटर पर ट्वीट किया की टाइगर श्रॉफ़ उनकी क्लोदिंग ब्रांड 'एच आर ऐक्स' के एंबैसडर बनेंगे। उन्होंने ट्वीट किया था, "टाइगर आपका 'एच आर ऐक्स' में स्वागत है.. हमें गर्व है कि आप हमारे साथ जुड़े।"

पहले भी टाइगर ने अपने वीडियो एल्बम के जरीए ऋतिक की फुटबॉल टीम की जर्सी पहनकर उसका प्रमोशन भी किया था। ऋतिक और टाइगर बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर्स के साथ-साथ अच्छे मित्र भी है। टाइगर ने एक अवार्ड शो में बताया था कि वे ऋतिक को अपना आदर्श मानते हैं और ऋतिक ही इनकी प्रेरणा है। टाइगर ने ये भी कहा था कि वे ऋतिक की तरह बनना चाहते है। ऋतिक फ़िलहाल अपनी आने वाली पीरियड फ़िल्म 'मोहनजोदाड़ो' में व्यस्त हैं। टाइगर एक बेहतरीन ऐक्शन हीरो हैं तो उनका इस शूट में होना अब जरूरी हो गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement