Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Housefull 4 Box Office Collection Day 5: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'हाउसफुल 4'

Housefull 4 Box Office Collection Day 5: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'हाउसफुल 4'

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4' सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ जारी है। फिल्म का दमदार प्रदर्शन और जबरदस्त कमाई सिर्फ पांच दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 30, 2019 9:27 IST
housefull 4
housefull 4

Housefull 4 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4' सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ जारी है। फिल्म का दमदार प्रदर्शन और जबरदस्त कमाई सिर्फ पांच दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार और बॉबी देओल स्टारर 'हाउसफुल 4' ने 5वें दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस लिहाज से देखें तो फिल्म ने अब तक कुल 111.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि सिर्फ 5 दिनों में ही 'हाउसफुल 4' की यह कमाई बॉलीवुड के दूसरे कॉमेडी फिल्मों से कहीं ज्यादा है। इस तूफानी कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि दिवाली और गोवर्धन पूजा 'हाउसफुल 4' बेहतरीन रहा।

क्या सच में विक्की कौशल को डेट कर रही हैं कटरीना कैफ? दिवाली पार्टी में...

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म पहले हफ्ते में ही 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। बता दें कि वैसे तो पूरे भारत में अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, लेकिन फिल्म ने यूपी, बिहार, राजस्थान, गुजरात जैसे शहरों में दर्शकों के द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बीते शुक्रवार धनतेरस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म पहले दिन 19.08 करोड़, दूसरे दिन 18.81, तीसरे दिन 15.33 करोड़ और चौथे दिन 34.56 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Bigg Boss 13 Highlights 29th October: मिड वीक एविक्शन का शिकार हुए सिद्धार्थ डे

 

बता दें कि हाउसफुल 4' की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ कारण की वजह से ये लोग एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। छह सौ साल बाद तीनों जोड़े का पुनर्जन्म होता है, और इसके बाद फिर शुरू होती है हाउसफुल टाइप कन्फ्यूजन। कपल्स का मिस मैच और एक के बाद एक ढेर सारे कैमियो। कुल मिलाकर हाउसफुल 4 को पहले तीन पार्ट की तर्ज पर ही गढ़ने की कोशिश की गई है लेकिन फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक फिल्म की कहानी बेहद कमजोर है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement