Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हनी सिंह ने लौटते ही मचाया धमाल, ‘दिल चोरी साडा हो गया’ गाने ने तोड़ा 'डेस्पैसितो' का रिकॉर्ड

हनी सिंह ने लौटते ही मचाया धमाल, ‘दिल चोरी साडा हो गया’ गाने ने तोड़ा 'डेस्पैसितो' का रिकॉर्ड

गीत 'दिल चोरी' हिंदी-भागड़ा का शानदार मिश्रण है, जो पार्टी में जान डालने के लिए एकदम बढ़िया डांस नंबर है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : December 29, 2017 10:09 IST
HONEY SINGH
Image Source : PTI HONEY SINGH

नई दिल्ली: यो यो हनी सिंह ने बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के साथ धमाकेदार कमबैक किया। 2 साल बाद लौटे हनी के गाने ‘दिल चोरी साडा हो गया...’ नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। 20 घंटे के अंदर गाने को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा। खास बात यह है कि यह गाना ग्लोबली सबसे पहले 10 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाला गाना बन गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक हनी सिंह का यह गाना एड शीरान के गाने ‘शेप ऑफ यू’ और लुइस फोंसी-डैडी याकी के गाने ‘डेस्पैसिटो’ से कहीं आगे है। जब से हनी सिंह ने अपने नए गीत की घोषणा की थी, तभी से प्रशंसक बेसब्री से उनके इस गीत का इंतजार कर रहे थे। इस गाने के रिलीज के बाद हनी सिंह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

गीत 'दिल चोरी' हिंदी-भागड़ा का शानदार मिश्रण है, जो पार्टी में जान डालने के लिए एकदम बढ़िया डांस नंबर है। यह गाना मूल रूप से पंजाबी सिंगर हंस राज हंस का है, इसी गाने में रैप डालकर इसे नए अंदाज में पेश किया गया है।

HONEY SINGH

Image Source : PTI
HONEY SINGH

बता दें, हनी सिंह 2 साल तक म्यूज़िक से दूर थे, वो Bipolar Disorder से जूझ रहे थे, यह एक तरह का डिप्रेशन होता है। अपने गायब होने की वज़ह बताते हुए हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘कई भी यह बात नहीं जानता है, और मैं दुनिया को यह बात खुद बताना चाहता हूं, किसी स्पोकपर्सन के ज़रिये ये बात नहीं कहना चाहता। पिछले 18 महीने मेरी जिंदगी के सबसे बुरे दिन थे। उस वक्त मैं किसी से भी बात नहीं करता था। मुझे पता है कि इस बारे में अफवाह भी उड़ी कि मैं रिहैब सेंटर में हूं, लेकिन मैं नोएडा हाउस में था। सच है कि मैं Bipolar Disorder से जूझ रहा था। इस दौरान मैंने 4 डॉक्टर बदले, दवाइयां काम नहीं कर रही थीं, और कई चीजें मेरे साथ हो रही थीं।’

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म है, जो 9 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ ‘प्यार का पंचनामा’ टीम की वापसी हो रही है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement