Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गाना तो बहुत सुन लिया अब डेसपसीतो (Despacito) और पसीतो अ पसीतो (Pasito a Pasito) का मतलब भी जान लो!

गाना तो बहुत सुन लिया अब डेसपसीतो (Despacito) और पसीतो अ पसीतो (Pasito a Pasito) का मतलब भी जान लो!

आपको जानकर हैरानी होगी Despacito गाने को साढ़े 4 अरब से ज्यादा बार सुना जा चुका है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 10, 2018 14:10 IST
Despacito
Despacito

नई दिल्ली: साल 2012 में दक्षिण कोरिया के गायक साई (PSY) का गाना 'Gangnam Style' खूब वायरल हुआ था, दुनियाभर के लोग इस गाने के पीछे दीवाने थे। मतलब समझ में आए या नहीं लेकिन लोग इस गाने पर जमकर थिरकते थे। साल 2017 में एक और गाना आया जिसके पीछे लोग पागल हो गए। जिम हो या फिर पार्टी लोगों ने इस गाने को जमकर बजाया, और वो गाना है 'Despacito'। यह एक स्पैनिश गाना है जिसमें हमें कुछ भी समझ में नहीं आता है, लेकिन यह गाना काफी पॉपुलर हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी इस गाने को साढ़े 4 अरब से ज्यादा बार सुना जा चुका है।

प्युर्तो रिको के मशहूर रैपर डैडी यैंकी और पॉप स्टार लुई फोंसी के इस गाने का मतलब भी जान लीजिए। गाने में दो शब्द सबसे ज्यादा मशहूर हुए हैं- 'Despacito' और ‘Pasito a Pasito’। आपको हम बता दें- Despacito का मतलब होता है धीरे-धीरे और Pasito a Pasito का मतलब होता है Step by step। इस गाने में हीरो अपनी हीरोइन से धीरे-धीरे और स्टेप बाय स्टेप प्यार करने की बात कह रहा है। पूरे गाने का तो नहीं लेकिन शुरू की लाइनों को हम आपके लिए जरूर ट्रांसलेट कर देते हैं।

Sí, sabes que ya llevo un rato mirándote

हां, तुम जानती हो कि मैं थोड़ी देर के लिए तुम्हें देख रहा हूं

Tengo que bailar contigo hoy (DY)

मुझे आज तुम्हारे साथ डांस करना है

Vi que tu mirada ya estaba llamándome

मैंने देखा, कि तुम्हारी नज़र मुझे बुला रही थी

Muéstrame el camino que yo voy (Oh)

मुझे रास्ता दिखाओ कि मैं उधर जा रहा हूँ

Tú, tú eres el imán y yo soy el metal

तुम चुंबक की तरह हो और मैं एक मेटल हूं

Me voy acercando y voy armando el plan

मैं पास आने का प्लान बना रहा हूं

Solo con pensarlo se acelera el pulso (Oh yeah)

यही सोच कर मैं अपनी पल्स बढ़ा रहा हूं

Ya, ya me está gustando más de lo normal

मैं अब नॉर्मल से ज्यादा खुशी महसूस कर रहा हूं

Todos mis sentidos van pidiendo más

मेरी सारी इंद्रियां और ज्यादा चाहती हैं

Esto hay que tomarlo sin ningún apuro

लेकिन यह बिना जल्दबाजी के होना चाहिए

Despacito

धीरे-धीरे

Pasito a Pasito

स्टेप बाय स्टेप

अब हमने आपको इस गाने का मतलब बता दिया है। जाइए और अपने दोस्तों के सामने अपना रौब दिखाइये।

यहां क्लिक करके जानिए ‘रश्क-ए-कमर’ का मतलब। और डेस्पसीतो गाना सुनते हुए जाइए।

​-ज्योति जायसवाल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement