Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 11: हिना खान ने साक्षी तंवर, गौहर खान और संजीदा शेख पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, टीवी सितारों ने इस तरह धोया

Bigg Boss 11: हिना खान ने साक्षी तंवर, गौहर खान और संजीदा शेख पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, टीवी सितारों ने इस तरह धोया

टीवी की सीधी-साधी बहू अक्षरा के नाम से मशहूर हिना घर के अंदर जिस तरह की हरकतें कर रही हैं उन्हें इसके लिए काफी आलोचना की शिकार होना पड़ रहा है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : November 30, 2017 14:47 IST
hina khan gauahar khan bigg boss 11 facebook followers
hina khan gauahar khan bigg boss 11 facebook followers

नई दिल्ली: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में इन दिनों हिना खान का एक अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। टीवी की सीधी-साधी बहू अक्षरा के नाम से मशहूर हिना घर के अंदर जिस तरह की हरकतें कर रही हैं उन्हें इसके लिए काफी आलोचना की शिकार होना पड़ रहा है। हाल ही में हिना खान का एक वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में हिना खान टीवी की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान, साक्षी तंवर और संजीदा शेख के बारे में कुछ ऐसी बातें बोल गईं कि उनके फैंस भी हैरान रह गए।

हिना खान जब बिग बॉस के पहले दिन के एपिसोड में कहा था कि वो जिस ग्रेस के साथ घर में जा रही हैं उसी ग्रेस के साथ लौटेंगी। लेकिन अपने रवैये की वजह से वह ट्विटर पर ट्रोल होती रहती हैं, हिना के फैंस भी उनसे खफा हैं।

ट्विटर पर वायरल एक वीडियो में हिना कहती हैं कि गौहर खान के सोशल मीडिया पर बहुत कम फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर तो हमारे फॉलोवर्स लगभग बराबर हैं लेकिन फेसबुक पर मेरे आधे के आधे फॉलोवर्स भी नहीं हैं गौहर के पास।" जब विकास ने कहा वो एक्टिव नहीं होगी फेसबुक पर... इस पर हिना ने कहा एक्टिव तो मैं भी नहीं हूं। जब अर्शी ने पूछा गौहर के कितने फॉलोवर्स हैं फेसबुक पर तो हिना ने कहा- होंगे कोई 2 या 3 लाख।

हालांकि ये वीडियो एडिट करके पेश किया गया है। इससे लग रहा है कि हिना ट्विटर की बात कर रही हैं। यह रहा ओरिजनल वीडियो।

 

वैसे आपको बता दें, गौहर के फेसबुक पर 6 लाख 35 हजार फॉलोवर्स हैं, हिना के 1.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर हिना के 1.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं और गौहर खान के 1.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इस अनकट वीडियो में हिना फेसबुक और इंस्टाग्राम की तो बात कर रही हैं मगर ट्विटर की बात नहीं कर रही हैं। जबकि ट्विटर पर हिना के फॉलोवर्स गौहर के मुकाबले आधे के आधे के आधे के आधे भी नहीं है। ट्विटर पर जहां हिना के 1 लाख 27 हजार फॉलोवर्स हैं वहीं गौहर के फॉलोवर्स करीब 21 लाख हैं, और भले ही फेसबुक पर गौहर के फॉलोवर्स कम हैं लेकिन जिस तरह से हिना खान गौहर के बारे में नेशनल टीवी पर बोला वो किसी को भी अच्छा नहीं लगा।​ देखिए ट्विटर यूजर्स हिना को किस तरह ट्रोल कर रहे हैं।

लेकिन हिना सिर्फ यहीं नहीं रुकी, उन्होंने टीवी पर्सनैलिटी साक्षी तंवर की आंखों को भैंगी तक कह दिया, इसके बाद उन्होंने संजीदा शेख पर भी निशाना साधा, और कहा वो सामने से अच्छी लगती है लेकिन स्क्रीन पर नहीं अच्छी लगती। हिना के इन वार का जवाब गौहर खान ने अपने ट्वीट से दे दिया।

टीवी सितारे भी हिना खान के समर्थन में आ गए, करण पटेल, अनीता हसनंदानी, काम्या पंजाबी जैसे कई सितारों ने गौहर का सपोर्ट किया।

साक्षी के फैंस भी हिना के इस कमेंट को बर्दाश्त नहीं कर पाए। उन्होंने हिना के पुराने वीडियो पोस्ट किए जिसमें हिना साक्षी की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement