Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हिमांश कोहली का नेहा कक्कड़ से माफी मांगने वाला फेक वीडियो हुआ वायरल, एक्टर का फूटा गुस्सा

हिमांश कोहली का नेहा कक्कड़ से माफी मांगने वाला फेक वीडियो हुआ वायरल, एक्टर का फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पर एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि हिमांश अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ से माफी मांग रहे हैं...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 11, 2020 8:38 IST
himansh kohli reacts on fake video
Image Source : INSTAGRAM हिमांश कोहली ने फेक वीडियो पर किया रिएक्ट

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। वो पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और अक्सर अपनी खुशहाल जिंदगी के खास पलों को फैंस के साथ भी शेयर करती रहती हैं। इन सबके बीच उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली चर्चा में आ गए हैं। उनका एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर वो न सिर्फ भड़के हैं, बल्कि अपनी बात भी रखी है।

दरअसल, हिमांश कोहली का एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नेहा कक्कड़ से माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बात को लेकर हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन लोगों को फटकार लगाई है, जिन्होंने ऐसा फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया है।

नेहा कक्कड़ की शादी की खबरों के बीच एक्स-बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का बयान आया सामने

himansh kohli reacts on fake video

Image Source : INSTAGRAM
हिमांश कोहली ने किया रिएक्ट

हिमांश कोहली ने फेक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं इस बात से हैरान हूं कि सोशल मीडिया पर ये तोड़-मरोड़कर पेश करने वाले कंटेंट कब बैन होंगे। इन सब बकवास चीजों से किन्हें फायदा हो रहा है? हैरान करने वाली बात ये है कि लोग इसे धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं। प्लीज जाग जाइये और ये फेक व नफरत फैलाने वाले पोस्ट शेयर करना बंद करिए। सुधर जाओ...।"

himansh kohli reacts on fake video

Image Source : INSTAGRAM
हिमांश कोहली ने शेयर किया स्टेटस

हिमांश और नेहा की बात करें तो करीब 2 साल पहले इनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद नेहा ने कुछ महीने पहले रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया और इसके कुछ दिनों के अंदर ही शादी भी कर ली। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement