नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर ने सोमवार को कहा कि दस साल पहले जो सच था वही है, जो दस साल पहले बोला था, अब भी वही बोलना है। सच कभी बदल नहीं सकता। जो सच था, वही सच रहेगा। जानते हैं नाना पाटेकर ने दस पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा था।
उन्होंने कहा था- ''उनको रिप्लेस क्यों किया गया, मुझे मालूम नहीं। वो वहां ठहरी नहीं शायद इसलिए उन्हें रिप्लेस किया गया। हमारा काम था उनके साथ स्टेज पर और वहां हमने उनके साथ कौन सी बदतमीजी की है, हमें समझ नहीं आता। मैं आपलोगों से मिलने वाला नहीं था, लेकिन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ने मुझसे आग्रह किया कि सर बहुत गंदा बोला गया है। इस बच्ची को समझना चाहिए कि क्या बोल रही है।''
''मेरे इंडस्ट्री में दोस्त बहुत कम हैं, लेकिन दुश्मन एक भी नहीं हैं। मैं अपना काम करता हूं और चला जाता हूं। इंडस्ट्री में रहते हुए भी मैं इस इंडस्ट्री में बहुत कम रहता हूं। काम के वक्त आता हूं और मुझे बहुत बुरा लग रहा है। मैंने पहले उन्हें कब टच किया, मुझे नहीं याद क्योंकि पूरे गाने में उन्हें मुझे छूना है, मुझे उन्हें छूना नहीं है। मुझे लगता है गलत है ये। अच्छा नहीं है ये कहना। हमने इतने बरसों में सिर्फ इज्जत कमाई है और बुरा लगता है ऐसी कोई बात कहे। ऐसा कुछ घटा ही नहीं है, जिसका वो जिक्र कर रही है।''
क्या है मामला:
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि 10 साल पहले 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने मेरे साथ छेड़छाड़ की थी।
तनुश्री के सपोर्ट में आए कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज:
तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, मलाइका अरोड़ा, पुलकित सम्राट, चित्रांगदा सिंह, ट्विंकल खन्ना सहित कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज आए हैं।