Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के दौरान खुद को फिट रखने के लिए यह करते हैं इरफान खान

'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के दौरान खुद को फिट रखने के लिए यह करते हैं इरफान खान

इरफान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रहे हैं। खुद को फिट रखने के लिए वह इस तरह से अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 01, 2019 20:29 IST
Irrfan khan
Image Source : TWITTER Irrfan khan

कैंसर का इलाज करवाने के बाद इरफान खान(irrfan khan) भारत वापिस आ चुके हैं। भारत आने के बाद इरफान खान ने काम पर वापिसी भी कर ली है। इरफान खान ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम(Angrezi Medium) की शूटिंग शुरु कर दी है। यह उनकी हिट फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है। अंग्रेजी मीडियम की पिछले महीने उदयपुर में शूटिंग शुरू हो चुकी है। काम के साथ इरफान अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय तक शूटिंग करने के बाद भी इरफान अपनी सेहत का ध्यान रखना नहीं भूलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान की पत्नी सुतापा भी उनके साथ उदयपुर गई हुई हैं जो इरफान की दवाईयां का खास ख्याल रखती हैं। हाल ही में सुतापा डॉक्टर द्वारा बताए गए इंजेक्शन को उदयपुर इरफान की शूटिंग की लोकेशन पर लेकर गई थीं।

गर्मी से खुद को बचाने के लिए इरफान खान आइसपैक का इस्तेमाल करते रहते हैं। डॉक्टर की सलाह के मुताबिक वह इसे चेहरे पर लगाते रहते हैं और गन्ना खाते हैं। इरफान के खाने और पानी का खास ध्यान रखा जाता है। इसके साथ ही वह कम बात करते हैं क्योंकि बात करने से वह थक जाते हैं।

अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान के साथ राधिका मदान और करीना कपूर खान नजर आने वाले हैं। राधिका मदान फिल्म में इरफान खान की बेटी का किरदार निभाने वाली हैं। जो पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहती है। वहीं करीना कपूर फिल्म में पुलिस का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं।

आपको बता दें इरफान खान बीते साल मार्च में लंदन चले गए थे। उन्होंने अपने कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी ट्वीट करके दी थी। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग आज पूरी हो गई है। इरफान खान अब जल्द ही मुंबई लौट आएंगे। 

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Brahmastra: रणबीर कपूर को छोड़ डायरेक्टर अयान मुखर्जी और टीम के साथ आलिया भट्ट गईं लंदन

देशभक्त अक्षय कुमार ने नहीं किया वोट, वोटिंग के सवाल पर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement