Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब वरुण पर भड़के सलमान खान, दी थप्पड़ मारने की धमकी

जब वरुण पर भड़के सलमान खान, दी थप्पड़ मारने की धमकी

सलमान खान को इंडस्ट्री में उन लोगों में से एक कहा जाता है जो अपनी दोस्ती भी जी-जान से निभाते हैं और अगर किसी से एक बार मुंह मोड लें तो फिर मनाना भी मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है। दरअसल वरुण धवन ने बताया कि...

India TV Entertainment Desk
Published : February 07, 2017 13:03 IST
salman
salman

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दंबग सलमान खान को इंडस्ट्री में उन लोगों में से एक कहा जाता है जो अपनी दोस्ती भी जी-जान से निभाते हैं और अगर किसी से एक बार मुंह मोड लें तो फिर मनाना भी मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है। दरअसल वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने एक बार सलमान को काफी गुस्सा दिला दिया था। दरअसल वर्ष 1997 में आई दबंग खान की सुपरहिट फिल्म 'जुड़वा' के ट्रायल के दौरान उन्होंने सलमान को 'अंकल' कह दिया था, जिसकी वजह से वह काफी नाराज हुए थे।

इसे भी पढ़े:-

वरुण ने बताया कि, "मैं 'जुड़वा' के एक ट्रायल शो के लिए वहां सलमान खान भी मौजूद थे। उन्हें देखते ही मैं चिल्लाया सलमान अंकल... इसके बार वह काफी गुस्सा हो गए। उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया और कहा कि दोबारा अंकल बुलाया को थप्पड़ मारुंगा। सिर्फ सलमान भाई बोलना वरना थिएटर के अंदर भी नहीं जाने दूंगा और इस बात को ध्यान नहीं रखूंगा कि तुम डेविड धवन के बेटे हो।"

वरुण धवन पिछले काफी समय से 'जुड़वा 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता और डायरेक्टर डेविड धवन कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोडयूसर हैं। वरुण ने फिल्म के पहले भाग से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए इस बातों का खुलासा किया है।

वरुण ने यह भी बताया कि 'जुड़वा 2' की शूटिंग शुरु करने से पहले वह सलमान से मिले थे, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि किसी भी वजह से नाराज हो।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement