Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ये है खुदकुशी करने वाली मॉडल बिदिशा बेजबरूआ का ‘जग्गा जासूस’ से कनेक्शन

ये है खुदकुशी करने वाली मॉडल बिदिशा बेजबरूआ का ‘जग्गा जासूस’ से कनेक्शन

सोमवार रात असम की मॉडल और सिंगर बिदिशा बेजबरूआ ने गुरुग्राम में मौजूद अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बिदिशा हाल ही में अपने पति के साथ गुरुग्राम के इस नए घर में शिफ्ट हुई थीं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : July 19, 2017 14:15 IST
BIDISHA BEZBARUAH JAGGA JASOOS CONNECTION
BIDISHA BEZBARUAH JAGGA JASOOS CONNECTION

नई दिल्ली: सोमवार रात असम की मॉडल और सिंगर बिदिशा बेजबरूआ ने गुरुग्राम में मौजूद अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बिदिशा हाल ही में अपने पति के साथ गुरुग्राम के इस नए घर में शिफ्ट हुई थीं। बिदिशा की मौत के मामले में पुलिस ने बिदिशा के पति को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि बिदिशा रणबीर और कटरीना कैफ की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में अभिनय करती दिखी थीं, लेकिन जब फिल्म की पीआर टीम से बात की गई तो उन्होंने इसे नकार दिया, उनका कहना था कि बिदिशा जग्गा जासूस में नहीं थीं।

हालांकि फिल्म की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बिदिशा फ्रेम में दिखाई दे रही हैं। फिल्म का एक गाना है जिसमें बिदिशा बीहू डांस करती दिखाई दे रही हैं।

BIDISHA BEZBARUAH

BIDISHA BEZBARUAH

मंगलवार रात दिल्ली के सुशांत लोक इलाके से पुलिस ने बिदिशा के पति निशित झा को गिरफ्तार किया है। निशित पर बिदिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। बिदिशा के पिता ने बिदिशा के पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी।

आपको बता दें, बिदिशा असम की लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका थीं। उन्होंने सोमवार रात पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक सहारन ने अपने बयान में कहा है, ‘’बिदिशा के पिता को कुछ अनहोनी की आशंका हो गई थी, क्योंकि वो सोमवार शाम से बिदिशा को फोन कर रहे थे लेकिन वो रिसीव नहीं कर रही थी। जिसके बाद उनके पिता ने पुलिस को उनका एड्रेस दिया, और पुलिस मौके पर पहुंची। वहां घर का दरवाजा अंदर से बंद था जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, अंदर देखा कि बिदिशा का शव पंखे से लटका हुआ था।

पुलिस बिदिशा का फोन कब्जे में लेकर मामले की पूरी जांच कर रही है। उनकी वेबसाइट, सोशल मीडिया और मैसेज की पूरी जांच करके पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

यहां देखिए वो गाना जिस गाने में बिदिशा के होने की बात कही जा रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement