Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लालबत्ती पर पाबंदी को लेकर बोलीं हेमा मालिनी

लालबत्ती पर पाबंदी को लेकर बोलीं हेमा मालिनी

वाहनों पर लालबत्ती लगाने की पाबंदी का मुद्दा काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस फैसले को कई जानी मानी हस्तियों का समर्थन हासलि हो रहा है। अब इस दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी ने दादासाहेब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्डस-2017 में कहा है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : April 24, 2017 7:09 IST
hema malini
hema malini

मुंबई: इन दिनों वाहनों पर लालबत्ती लगाने की पाबंदी का मुद्दा काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। इस फैसले को कई जानी मानी हस्तियों का समर्थन हासलि हो रहा है। अब इस दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी ने दादासाहेब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्डस-2017 में कहा है कि वह भारत सरकार द्वारा वाहनों पर लालबत्ती लगाने पर पाबंदी का फैसला लिए जाने से खुश हैं। केंद्र सरकार ने वीआईपी संस्कृति खत्म करने के उद्देश्य से हाल ही में पूरे देश में वाहनों से लाल और नीली बत्ती को हटाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद से लाल और नीली बत्ती बहस का मुद्दा बन गया है।

Video: सलमान के भांजे आहिल पैर से बजा रहे हैं पियानो, वीडियो हुआ वायरल

मथुरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "सरकार ने लालबत्ती पर पाबंदी लगाकर बहुत अच्छा किया। मैं जिस प्रदेश की सांसद हूं, वहां बहुत लोगों को लालबत्ती की लालसा है और वे इसका गलत फायदा उठाते हैं।" हेमा मालिनी ने महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक बच्चू काडू की विवादास्पद टिप्पणी का भी जवाब दिया

ओमप्रकाश उर्फ बच्चू काडू ने नांदेड़ जिले में प्रेसवार्ता के दौरान किसानों द्वारा आत्महत्या के पीछे शराब की लत से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि भाजपा नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी रोजाना शराब पीती हैं, क्या उन्होंने आत्महत्या कर ली? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमा ने कहा, "शुरुआत में मैंने इस व्यक्ति की हरकत पर चुप रहने का फैसला किया था, क्योंकि मैं उनका प्रचार नहीं चाहती। लेकिन हर कोई मेरे दिल के करीब है। अगर वह गलत करता है तो जाने दो।" हेमा मालिनी को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement