Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्मों में वापसी पर बोलीं हेमा मालिनी, “खत्म हो चुका है मेरी जिंदगी का वो चरण”

फिल्मों में वापसी पर बोलीं हेमा मालिनी, “खत्म हो चुका है मेरी जिंदगी का वो चरण”

बॉलीवुड के दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई जबरदस्त किरदार निभा चुकी हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्होंने फिल्मों से काफी दूरियां बना ली है। हालांकि हाल ही में उन्होंने एक बार फिर फिल्मों में वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ी है

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 07, 2017 8:44 IST
hema malini
hema malini

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और सांसद हेमा मालिनी अब फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतार चुकी हैं। आज भी वह कई लोगों की ड्रीमगर्ल हैं, हालांकि अब उन्होंने अभिनय जगत से कुछ दूरियां बना ली है। हेमा मालिनी का कहना है कि अभिनय अब उनके जीवन का हिस्सा नहीं है, लेकिन अगर उन्हें कोई दिलचस्प व बढ़िया किरदार निभाने का प्रस्ताव मिलता है तो वह जरूर करेंगी। हेमा ने आगामी कार्यक्रम 'सिनर्जी-2017' (अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव) के दौरान संवाददाता सम्मेलन से इतर कहा, "मुझे लगता है कि मेरे जीवन का वह चरण अब खत्म हो गया। यहां तक कि संसद में भी लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं फिल्में कर रही हूं या नहीं। मैं करना चाहती हूं लेकिन मुझे एक अच्छी कहानी चाहिए। मैं सिर्फ फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहती। अगर मुझे 'बागबान' जैसा मिलता-जुलता या कोई दिलचस्प किरदार मिलता है तो फिर मैं फिल्म में काम जरूर करूंगी।"

'सिनर्जी-2017' कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि वह इसे पेश करने जा रही है। अभिनेत्री ने कहा, "मैं इस कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं। मैं इसमें नृत्य नहीं करूंगी, मैं इसे पेश कर रही हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं नृत्य करना बंद कर रही हूं। मैं नृत्य के क्षेत्र और हमारे देश के लोगों की सेवा के क्षेत्र में काम करते रहना चाहती हूं।" बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा सांसद हैं। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि वह कब केंद्रीय मंत्री बनने जा रही हैं तो उन्होंने कहा, "काफी लोग मुझसे यह सवाल करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मंत्री बनने और शासन करने का मेरा स्वभाव है।" उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी है, उससे खुश हैं। (प्यार और एकजुटता की भावना को दिखाती है हेमा मालिनी और अमिताभ की 'वादी-ए-कश्मीर')

अभिनेत्री ने बताया कि बतौर सांसद वह अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने की कोशिश करती हैं और इससे उन्हें वास्तव में खुशी महसूस होती है। वह अपने मथुरा संसदीय क्षेत्र में बदलाव लाना चाहती हैं और तब तक चैन से नहीं बैठेंगी, जब तक अपने मकसद में सफल नहीं हो जाती हैं। 'सिनर्जी-2017' महोत्सव के जरिए हेमा मालिनी पूरे भारत के युवा कलाकारों को उभरने का मौका देंगी, जो शास्त्रीय नृत्य करेंगे। यह महोत्सव मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में आयोजित होगा। (अब CAR खरीदना हुआ आसान, शिल्पा शेट्टी करेंगी इस तरह मदद)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement