Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हेट स्टोरी 3: 'तुम्हें अपना बनाने का' बेशक साल का सबसे HOT गीत है

हेट स्टोरी 3: 'तुम्हें अपना बनाने का' बेशक साल का सबसे HOT गीत है

नई दिल्लीः पिछले वर्ष आई 'हेट स्टोरी 2' में बीते जमाने के गीत ‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’ को फिर से जीवंत किया था। इसी के साथ लगता हैं कि रिवाज चल गया

India TV Entertainment Desk
Updated : October 21, 2015 17:14 IST
हेट स्टोरी 3: 'तुम्हें...
हेट स्टोरी 3: 'तुम्हें अपना बनाने का' बेशक साल का सबसे HOT गीत है

नई दिल्लीः पिछले वर्ष आई 'हेट स्टोरी 2' में बीते जमाने के गीत ‘आज फिर तुम पे प्यार आया है’ को फिर से जीवंत किया था। इसी के साथ लगता हैं कि रिवाज चल गया है पुराने हिट रोमांटिक गीतों को फिर से फिल्मों में तराशने का। खैर कम से कम ‘हेट स्टोरी’ की फ्रैंचाइजी के लिए तो ये बात लागू होती है। विशल पांडया की फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में संजय दत्त-पूजा भट्ट स्टारर फिल्म ‘सड़क’ का गीत ‘तुम्हें अपना बनाने की कसम’ को पुनर्जीवित किया गया है।

ये भी पढ़ें- हेट स्टोरी 3 का ट्रेलर है सेक्स का ओवरडोस लेकिन बनावटी हैं कई चीजें

कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल की संजीदा आवाज को अरमान मलिक और नीति मोहन ने अपने शरारती अंदाज में प्रतिस्थापित किया है। और शरारती अंदाज में दिख रहे हैं फिल्म के मुख्य कलाकार शरमन जोशी और सलमान खान द्वारा फिल्म ‘वीर’ में लॉन्च हो चुकीं अभिनेत्री जरीन खान

असल गीत में रोमांस की परिभाषा कुछ और थी, उसकी तुल्ना में ये काफी भावमय हैं और जाहिर तौर पर ये एक अलग वर्ग को ध्यान में रखकर फिल्माया गया है। खूब सारे लव मेकिंग सीन और किंसिंग सीन से सराबोर ये गीत फिल्म में शरमन और जरीन के किरदारों के प्यार की सीमा को दर्शाता है। फिल्म के ट्रेलर में भी हमने इसकी झलक देखी थी और इस गीत के रिलीज होने के बाद ये फिल्म का मुख्य आकर्षण बनता दिख रहा है।

शरमन जोशी और जरीन खान ने शर्म के दायरे से बाहर निकल अपना बोल्ड अंदाज प्रस्तुत किया है जो लोगों में चर्चा का विषय जरूर बनेगा।

Hate Story 3

गीत की अगर बात करें, तो हेट स्टोरी 2 के ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ की तरह ये भी धीमे-धीमे लोकप्रिय होने की ट्रैक पर हैं। अगली स्लाइड में देखिए फिल्म का पूरा गीत-

शरमन जोशी और जरीन खान के अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह भी मुख्य भूमिका में है। ‘हेट स्टोरी 3’ चार दिसम्बर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement