ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से अपना करियर स्विच करके राइटिंग की दुनिया में कदम रखा और अच्छा काम कर रही हैं। ट्विंकल ने हाल ही में एक इंट्रेस्टिंग चैट की झलकियां शेयर की हैं जिसमें वो अपने फैन्स से बात कर रही थीं। यह चैट आज से 25 साल पीछे की है, यह वही साल है जब ट्विंकल ने बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लाइव चैट सेशन में ट्विंकल से पूछा गया कि 10 साल बाद आप खुद को कहां देखती हैं? जवाब में ट्विंकल ने लिखा है-आशा है कि 10 साल बाद मैं अपने 2 बच्चों, एक कुत्ते और शायद एक पति के साथ बैठी रहूंगी।'' ट्विंकल ने चैट सेशन शेयर करते हुए अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का इस्तेमाल किया और कैप्शन में लिखा है- ''यह करीब 25 साल पहले का है। मैंने अपनी पहली लाइव चैट को ट्रांसक्रिप्ट किया है। दो दशक बाद, मेरे दो बच्चे हैं, एक कुत्ता है और यहां तक कि एक पति भी है। इस चैट के दौरान तो मैं ये श्योर भी नहीं थी कि मैं ये सब चाहती हूं।''
इस चैट के 5 साल बाद ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी कर ली। दोनों एक दो बच्चे हैं, बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा है।
ट्विंकल से जब हॉबीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं बहुत पढ़ती हूं, मेरे हाथ में जो भी होता है। अपने दोस्तों के साथ मूवी देखना पसंद है, बीच पर दौड़ना पसंद है। और मोमबत्तियां बनाना। ट्विंकल ने अपने फैन को ये भी बताया कि जब पैर टूट गया था कब कैंडल मेकिंग उनकी हॉबी बन गई। इसके साथ कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा है- ''अभी तक कुछ नहीं बदला, मैं अभी भी बढ़ती हूं, कैंडल बनाने का बिजनेस है और अभी भी पैर तोड़ती रहती हूं।'' बता दें, हाल ही में ट्विंकल खन्ना का पैर टूट गया था।
यह पहली बार नहीं है जब ट्विंकल खन्ना ने भविष्यवाणी की, इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर ट्विंकल ने 5 साल पहले स्क्रिप्ट लिखने का दावा भी किया है। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए बताया था कि वो पांच साल पहले कोरोना जैसी स्क्रिप्ट लिख चुकी थी। लेकिन उनकी एडिटर ने इसे दूर का आइडिया बताते हुआ कहा था कि इसमें ह्यूमर नहीं है।
इस स्क्रिप्ट को गौर से देखें तो समय पांच साल पहले का है और एक टीचर की कहानी बताई गई है। ये कहानी एक परिवार की है जिसमें सब पढ़े लिखे प्रोफेशनल लोग हैं और परिवार में 12 साल का एक बच्चा है। ये दौर वो है जब वायरस के चलते देश भर के लो क्वारनटीन में हैं. एयरपोर्ट बंद हो चुके हैं, सेना घरों की जांच कर रही है और लोग अपने संक्रमित पड़ोसियों के बारे में रिपोर्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं कहानी नाटकीय मोड़ लेती है औऱ वायरस से प्रभावित लोगों को कैंप में ले जाकर मरने के लिए छोड़ा जा रहा है।
पोस्ट में दिख रहा है कि ये स्क्रिप्ट अक्टूबर 2015 में लिखी गई हैं। ट्विंकल खन्ना की बात में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता लेकिन उनकी पोस्ट से लगता है कि वो भविष्यवक्ता बन गई हैं।