Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत के हाथ से निकली अनुराग बसु की फिल्म, दीपिका कर सकती हैं लीड रोड!

कंगना रनौत के हाथ से निकली अनुराग बसु की फिल्म, दीपिका कर सकती हैं लीड रोड!

एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक बुरी खबर आ रही है कि उनके हाथ से अनुराग बसु की फिल्म इमली निकल गई है। अब फिल्म के डॉयरेक्ट दीपिका पादुकोण को इस फिल्म में लेना चाहते हैं और वह इस सिलसिले में दीपिका से बातचीत भी कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 05, 2019 21:31 IST
deepika padukone
Image Source : TWITTER deepika padukone

एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक बुरी खबर आ रही है कि उनके हाथ से अनुराग बसु की फिल्म इमली निकल गई है। अब फिल्म के डॉयरेक्ट दीपिका पादुकोण को इस फिल्म में लेना चाहते हैं और वह इस सिलसिले में दीपिका से बातचीत भी कर रहे हैं।बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और वह फिल्म से बाहर हो गई हैं।  वजह जो भी हो लेकिन इस फिल्म के साथ कंगना का नाम काफी टाइम से जोड़ा जा रहा था कि कंगना इस फिल्म में लीड रोल करेंगी।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया गया है। दीपिका पादुकोण इस समय फिल्म 'छपाक' में व्यस्त हैं। फिल्म मेकर और दीपिका पादुकोण की बातचीत को सकारात्मक बताया जा रहा है। बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, विचारों में अलगाव के चलते अनुराग बसु के प्रॉजेक्ट से कंगना रनौत बाहर हुई हैं। अनुराग बसु ने कंगना रनौत के साथ इससे पहले 'गैंगस्टर' और 'लाइफ इन ए मैट्रो' मे का किया था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ काम नहीं किया है। 

बता दें कि अनुराग बसु ने पहले कंगना के फिल्म से बाहर होने की खबरों का खंडन किया था। कंगना रनौत पिछले नवंबर में फिल्म की शूटिंग शूरू करने वाली थीं लेकिन 'मणिकार्णिका' के साथ डेट टकरा गईं। इसके बाद अनुराग बसु दूसरी फिल्म में व्यस्त हो गए और कंगना रनौत ने 'पंगा' के साथ जुड़ गईं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement