Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तो इसलिए हर्षवर्धन रिलेशनशिप पर नहीं लेते पिता अनिल कपूर से सलाह

तो इसलिए हर्षवर्धन रिलेशनशिप पर नहीं लेते पिता अनिल कपूर से सलाह

अनिल कपूर के बेटे और नवोदित कलाकार हर्षवर्धन कपूर ने पिछले ही दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘मिर्जिया’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। हालांकि उनकी इस फिल्म को दर्शकों के बीच खास सराहना हासिल नहीं हुई। इसके बाद फिलहाल वह इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने...

India TV Entertainment Desk
Published : June 06, 2017 11:38 IST
anil
anil

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के बेटे और नवोदित कलाकार हर्षवर्धन कपूर ने पिछले ही दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘मिर्जिया’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। हालांकि उनकी इस फिल्म को दर्शकों के बीच खास सराहना हासिल नहीं हुई। इसके बाद फिलहाल वह इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अक्सर स्टारकिड्स के बारे में कहा जाता है कि उन्हें फिल्मीजगत में अपनी खास पहचान बनाने के लिए उनका फिल्मी परिवार ही काफी चीजों की सलाह देता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ हर्षवर्धन की बात करें तो वह अपने पिता के पास किसी भी सलाह के लिए नहीं जाते।

हर्षवर्धन का कहना है कि वह अपने पिता अनिल कपूर के पास अपने संबंधों पर सलाह लेने के लिए नहीं जाते। हर्षवर्धन ने पत्रिका जीक्यू इंडिया के जून 2017 के अंक में प्रकाशित एक इंटरव्यू में अपने अंतर्मुखी होने पर बात की है। हर्षवर्धन से जब पूछा गया कि क्या वह अपने संबंधों पर पिता से सलाह लेते हैं, तो उन्होंने कहा, "नहीं, यह बहुत निजी मामला है। इन मामलों में मैं बहुत निजता बरतता हूं।" सलमान खान का बड़ा खुलासा, इसलिए सफल होने के बाद भी नहीं गाते गाना

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से पिछले साल बॉलीवुड में कदम रख चुके हर्षवर्धन कहते हैं कि वह महिलाओं के प्रति बहुत सहज हैं, जिसके लिए वह अपनी मां और बहनों सोनम और रिया के आभारी हैं। उन्होंने कहा, "सामान्यता मैं महिलाओं के आसपास बहुत सहज महसूस करता हूं, जिसकी वजह मेरा अपनी मां और दोनों बहनों के साथ गुजारा गया समय है। मैं एक सीधा-सादा शख्स हूं, और बहुत सारे सवाल नहीं पूछता हूं और मैं घबराता नहीं हूं।" हर्षवर्धन फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'भवेश जोशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement