Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हर्षवर्धन कपूर ने बताया 'भावेश जोशी' की शूटिंग थी चुनौतीपूर्ण

हर्षवर्धन कपूर ने बताया 'भावेश जोशी' की शूटिंग थी चुनौतीपूर्ण

हर्षवर्धन कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भावेश जोशी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ‘मिर्जिया’ से अभिनय जगत में कदम रखने वाले हर्ष अब इस फिल्म में कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। अपनी इस फिल्म को लेकर हर्ष का कहना है कि ‘भावेश जोशी’ बहुत ही...

India TV Entertainment Desk
Published : June 30, 2017 18:57 IST
harsh
harsh

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भावेश जोशी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ‘मिर्जिया’ से अभिनय जगत में कदम रखने वाले हर्ष अब इस फिल्म में कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। अपनी इस फिल्म को लेकर हर्ष का कहना है कि ‘भावेश जोशी’ बहुत ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शूट किया गया है। फिल्म 'द बिग सिक' की स्क्रीनिंग के मौके पर बुधवार को हर्षवर्धन ने कहा, "हमने बहुत कुछ बहुत जल्दी शूट कर लिया। हम सबकुछ ठीक रखना चाहते थे। फिल्म यूनिट ने बेहद चुनौतीपूर्ण स्थितियों में काम किया।"

उन्होंने कहा, "मुंबई में खासकर गर्मियों में एक्शन फिल्म की शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है। हमने ईमानदारी और जुनून के साथ काम किया। मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी। फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने न्यूनतम संसाधनों में फिल्म निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।" VIDEO: अब बंद नहीं होगा कपिल शर्मा का शो, ‘चंदू चायवाला’ की हुई वापसी

निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। मोटवानी ने हर्षवर्धन की प्रशंसा करते हुए कहा, "वह बहुत जुनूनी अभिनेता व इंसान हैं। मैंने उनके साथ अच्छा वक्त बिताया। मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं।" 'भावेश जोशी' इस साल के अंत तक रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement