मुंबई: अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने के बाद अब बॉलीवुड में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। उन्होंने पिछली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से हिन्दी सिनेमाजगत में अपने अभिनय की शुरुआत की। अपनी पहली ही हिन्दी फिल्म के लिए उन्हें दर्शकों से खूब सराहना हासिल हुई थी। इसके बाद से ही वह बॉलीवुड में छाए हुए हैं। हाल ही में आयोजित किए गए एक पुरस्कार समोराह में दिलजीत दोसांझ को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लेकिन उन्हें अवॉर्ड देने की बात हर्षवर्धन कपूर को पसंद नहीं आई।
इसे भी पढ़े:-
- रितिक ने ‘रईस’ के निर्माताओं को ठहराया इस बात के लिए जिम्मेदार
- VIDEO: प्रियंका चोपड़ा ने किया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ये बड़ा खुलासा
- दीपिका पादुकोण बनना चाहती हैं इनके बच्चे की मां
इस पर उन्होंने अपनी नाखुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा है कि पंजाबी अभिनेता पहले भी एक हिन्दी फिल्म और कई अन्य क्षेत्रीय फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दिलजीत को एक पुरस्कार समारोह के दौरान फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया। फिल्म ‘मिर्ज्या’ के लिए इसी श्रेणी में नामांकित किए गए हर्षवर्धन का मानना है कि नवोदित अभिनेता का पुरस्कार वैसे लोगों को मिलना चाहिए जो सच में नए हों। उनके मुताबिक ये पुरस्कार ऐसे लोगों को नहीं दिया जाना चाहिए जिन्होंने कई फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड का रख किया हो।
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि उनकी बजाय यह पुरस्कार किसी और नवोदित अभिनेता को दिया गया होता तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती।
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की लेकिन कहा कि दिलजीत इस पुरस्कार के हकदार थे। इसके जवाब में युवा अभिनेता ने कहा, दिलजीत 2008 की हिन्दी फिल्म में थे...और जब आप इस विषय पर लिख रहे हैं तो यह देख लिया कीजिए कि लोगों ने किन फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने साथ ही कहा, ‘नीरजा’ में जिम सर्भ का अभिनय शानदार था और कोई भी नवोदित अभिनेता इस बात से खुश होता कि उसकी बजाय पुरस्कार सर्भ को दिया जाए। हालांकि, इस हालिया सम्मान समारोह को छोड़ दें तो इस साल अधिकतर समारोहों में सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार हर्षवर्धन ने जीता है।