Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा, नताशा स्टेनकोविक से सगाई के बारे में मम्मी-पापा को नहीं थी भनक

हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा, नताशा स्टेनकोविक से सगाई के बारे में मम्मी-पापा को नहीं थी भनक

हार्दिक और नताशा ने इसी साल की शुरुआत में इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 05, 2020 6:46 IST
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल की शुरुआत में सगाई की थी
Image Source : INSTAGRAM: @HARDIKPANDYA93 हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल की शुरुआत में सगाई की थी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लॉकडाउन में ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से शादी कर ली। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर एक और खुशखबरी दी कि नताशा जल्द ही उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं। अब हार्दिक ने एक और खुलासा किया है कि उनके माता-पिता को उनकी सगाई के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

बता दें कि हार्दिक और नताशा ने इसी साल की शुरुआत में इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।

क्रिकेटर ने आगे कहा, 'मेरे माता-पिता को भी नहीं पता था, क्रुणाल को भी सिर्फ दो दिन पहले पता चला। चूंकि मैंने उसको बताया कि मैं सगाई करने की सोच रहा हूं। मैंने कहा कि मेरी जिंदगी में सब कुछ है। जिसे मैं ढूंढ रहा था, जिससे मैं सच में प्यार करता हूं, वो भी मिल गई। मुझे लगता है कि उसने मुझे जीवन के बारे में काफी सिखाया और लगातार अच्छा आदमी बनने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने खुद को किनारे किया और किसी और को प्राथमिकता बना लिया है।' 

हार्दिक ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में एक और बात बताई कि जब वो नताशा से पहली बार मिले थे तो उसे नहीं पता था कि वो क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा, 'उसे कोई आइडिया नहीं था कि मैं कौन हूं। मैंने बातचीत के दौरान उसे बताया।' हार्दिक ने कहा कि उनके भाई क्रुणाल पांड्या के अलावा किसी को उनके इंगेजमेंट प्लान की जानकारी नहीं थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement