Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Phirr Bhaag Jayegi Review: दुबई से आया सोनाक्षी सिन्हा और जिम्मी शेरगिल की फिल्म का पहला रिव्यू

Happy Phirr Bhaag Jayegi Review: दुबई से आया सोनाक्षी सिन्हा और जिम्मी शेरगिल की फिल्म का पहला रिव्यू

हैप्पी फिर भाग जाएगी साल 2015 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल है। यह फिल्म वहीं शुरू होती है जहां से पिछली फिल्म खत्म हुई थी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 23, 2018 16:00 IST
Happy Phirr Bhag Jayegi
Image Source : TWITTER Happy Phirr Bhag Jayegi

नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शरेगिल, जस्सी गिल और डायना पेंटी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, फिल्म का पहला भाग लोगों को खूब पसंद आया था। इस बार फिल्म में डबल हैप्पी, डबल कन्फ्यूजन और डबल मजा आने का दावा फिल्मी सितारे करते रहे हैं। फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है। दुबई में फिल्म एक दिन पहले रिलीज होती है, फिल्म देखकर दुबई के फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने इसका रिव्यू किया है, बता दें, बाहुबली 2 का भी सबसे पहला रिव्यू उमैर संधू ही ने ही किया था।

उमैर ने ट्वीट करते हुए लिखा है- हैप्पी फिर भाग जाएगी एक बेहतरीन सीक्वल है। सोनाक्षी सिन्हा ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है और शो की लाइमलाइट छीन ली है। जिम्मी शेरगिल और जस्सी गिल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्टोरी इंगेजिंग और आई कैचिंग है। डायरेक्शन भी बहुत अच्छा है। फिल्म को उन्होंने 5 में से 4 स्टार दिए हैं।

हैप्पी फिर भाग जाएगी साल 2015 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल है। यह फिल्म वहीं शुरू होती है जहां से पिछली फिल्म खत्म हुई थी। पिछली फिल्म में हैप्पी पाकिस्तान पहुंच गई थी, इस बार हैप्पी चाइना पहुंच गई है। साथ ही फिल्म में दो हैप्पी हैं, इसलिए कन्फ्यूजन बहुत ज्यादा है, जो आपको हंसाने के लिए काफी है। इस फिल्म से जस्सी गिल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, इसके साथ ही वो कंगना रनौत के साथ फिल्म पंगा में भी नजर आने वाले हैं। इंडिया टीवी की रिपोर्टर ज्योति जायसवाल ने 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की पूरी टीम से बातचीत की है। देखिए खास इंटरव्यू-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement