ईसाई समुदाय ने रविवार को ईस्टर सेलिब्रेट किया, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगाए गए राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण ज्यादातर जगहों पर इसे घर पर ही मनाया गया। परंपरागत रूप से, ईस्टर के दिन बड़े पैमाने पर ईसाई सुबह-सुबह धार्मिक सभा के लिए चर्च जाते हैं। सभा समाप्त होने के बाद, पुजारी लोगों में प्रसाद के रूप में केक बांटते हैं। बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ईस्टर 2020 की बधाई दी है।
कार्तिक आर्यन ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सस्ते बनी की तरफ से हैप्पी ईस्टर'।
सारा अली खान ने मजाकिया अंदाज में ईस्टर की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि जब लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं लियोनार्डो (हॉलीवुड स्टार) के बारे में सोच रही हूूं, तब मैं दरअसल चॉकलेट के बारे में सोच रही होती हूं।
करीना कपूर और सैफ अली खान ने बेटे तैमूर के चेहरे को पेंट कर उन्हें क्यूट बनी बना दिया, जिसकी फोटो खूब वायरल हो रही है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि प्रार्थना यही कि हर त्योहार, हर समाज को सदा शांति, समृद्धि और प्रेम प्रदान करें।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित-नेने ने रविवार को ईस्टर पर अपनी पसंदीदा कुकीज की रेसिपी शेयर की।
सलमान खान ने 1989 में रिलीज अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' के एक रोमांटिक सीन को कोरोना ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट करते हुए ईस्टर की बधाई दी।
श्रद्धा कपूर ने ईस्टर पर एक फनी वीडियो शेयर किया है।