Happy Birthday Zeenat Aman: जीनत अमान... बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस, जिसने बोल्ड लुक में खुद को पेश कर हिंदी सिनेमा में हिरोइनों के लिए एक नई परिभाषा गढ़ दी, आज अपना 68वां बर्थडे मना रही हैं। 19 नवंबर 1951 में मुंबई में जन्मीं जीनत ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी ज़िंदगी में ऐसा वक्त भी आया, जब उन्होंने एक्टिंग करियर छोड़ने का फैसला करते हुए वापस अपनी मां के पास जर्मनी लौटने का निश्चय कर लिया था, लेकिन देव आनंद साहब की वजह से वो इंडस्ट्री में रुक गईं और शोहरत हासिल की।
जीनत के पिता अमानुल्लाह खान स्क्रिप्ट राइटर थे और वो 'अमान' नाम से अपनी स्टोरी लिखते थे। उन्होंने बतौर सहायक 'मुगल-ए-आजम' और 'पाकीज' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। जीनत जब 13 साल की थीं, तभी उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद जीनत ने अपने नाम में अमान जोड़ लिया और वो जीनत खान से जीनत अमान बन गईं।
Birthday: इस सवाल का शानदार जवाब देकर मिस इंडिया बनी थीं सुष्मिता सेन, देखें ये 25 साल पुराना वीडियो
कुछ सालों बाद जीनत की मां ने जर्मन में रहने वाले शख्स से शादी कर ली और वहीं बस गईं। जीनत जब 18 साल की हुईं, तब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया और भारत वापस आईं। जीनत ने मॉडलिंग की। मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सेकंड रनर-अप रहीं। 1970 में उन्होंने मिस एशिया पैसेफिक का खिताब जीता।
इसके बाद 1971 में उन्होंने 'हलचल' फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। फिर 'हंगामा' फिल्म की, लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गईं। ये देख जीनत को लगा कि शायद वो फिल्मों के लिए नहीं बनी हैं और उन्होंने वापस जर्मनी जाने का फैसला कर लिया, लेकिन इसी बीच उन्हें देव आनंद की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में काम करने का ऑफर मिला और यही फिल्म उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट बन गई।
दरअसल, 'हरे रामा हरे कृष्णा' में पहले जाहिदा को रोल ऑफर हुआ था, लेकिन वो देव आनंद की बहन नहीं बनना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद देव आनंद ने जीनत को चुना। इस मूवी में जीनत ने वेस्टर्न आउटफिट पहना और हिंदी सिनेमा में हिरोइनों की नई परिभाषा गढ़ दी। 'दम मारो दम' गाना और उनका अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया।
इसके बाद 1973 में 'यादों की बारात' रिलीज हुई, जिसका 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाना युवाओं की जुबां पर छा गया। इसके बाद जीनत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके लुक से सभी इतना इंप्रेस हुए कि वो कई मैगजीन की कवर गर्ल बन गईं।
जीनत ने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, देव आनंद और धर्मेंद्र जैसे सुपर स्टार्स के साथ काम किया है।
साल 1985 में जीनत ने मज़हर खान से निकाह कर लिया, लेकिन 1998 में उनका निधन हो गया। जीनत के दो बेटे हैं, अज़ान और ज़हान।